पार्टी के शीर्ष नेताओं ने दे दी मंजूरी
सुभाष प्रसाद यादव ने बताया कि पार्टी के शीर्ष नेताओं ने रूपौली उपचुनाव लड़ने के लिए अपनी रजामंदी दे दी है. तय किया गया है कि इस संबंध में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद से भी वार्ता की जायेगी. अंतिम फैसला दोनों नेताओं से बात करने के बाद ही लिया जायेगा.
इधर, विकास चंद्र मंडल ने बताया कि पार्टी के शीर्ष नेताओं और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद से एक चरण की बात हो चुकी है. लालू प्रसाद ने भी अपनी सहमति दे दी है. सिर्फ तेजस्वी यादव के पटना से बाहर रहने पर बात नहीं हो सकी है. मंडल ने बताया कि उनकी पार्टी ने उन्हें चुनाव की तैयारी करने को कहा है. वे पटना से रूपौली लौट गये हैं. 14 जून से नामांकन शुरू है. जल्द ही नामांकन करने की तिथि की घोषणा कर दी जायेगी.
बीमा भारती के चुनाव लड़ने की थी अटकलें
दरअसल, लोकसभा चुनाव में हुई हार के बाद यह अटकल तेज हो गयी है कि बीमा भारती इस सीट से अपना भाग्य आजमा सकती है. गौरतलब है कि यह सीट बीमा भारती के इस्तीफा देने से खाली हुई है. बीमा जदयू से चुनाव लड़ी थी जबकि गठबंधन के तहत यह सीट सीपीआइ के खाते में गयी थी. इस सीट से सीपीआइ के प्रत्याशी विकास चंद्र मंडल 41,963 वोट लाकर तीसरे स्थान पर रहे थे. इधर, जदयू में अभी तक किसी एक प्रत्याशी पर सहमति नहीं बन पायी है. प्रत्याशी की दौड़ में कई नेता कतार में खड़े हैं.
चुनाव का कार्यक्रम
- अधिसूचना की तिथि : 14.06.2024
- नाम निर्देशन दाखिल करने की अंतिम तिथि : 21.06.2024
- संवीक्षा की तिथि : 24.06.2024
- नाम वापसी की अंतिम तिथि : 26.06.2024
- मतदान की तिथि : 10.07.2024
- मतगणना की तिथि : 13.07.2024