Bihar News: चाय बनाते वक्त धमाका! एक ही परिवार के पांच झुलसे, तीन की मौत

Bihar News: बिहार के पूर्णिया में चाय बनाते वक्त हुए सिलेंडर ब्लास्ट में दो बच्चे समेत एक महिला की मौत हो गई. मामला जिले के अमौर थाना क्षेत्र के सहानगांव की है. घटना के बाद से परिजनों में चीख पुकार मची हुई है, जबकि गांव में सन्नाटा पसरा है.

By Preeti Dayal | April 28, 2025 1:41 PM
an image

Bihar News: बिहार के पूर्णिया जिले से एक दर्दनाक हादसा सामने आया है. जिसमें एक ही परिवार के 5 लोग बुरी तरह जख्मी हो गए. इनमें से 3 की इलाज के दौरान मौत हो गई. मामला जिले के अमौर थाना क्षेत्र के सहानगांव की है. मिली जानकारी के अनुसार, घर में चाय बनाते वक्त गैस सिलेंडर ब्लास्ट हो गया. इस घटना में एक ही परिवार के पांच बुरी तरह झुलस गए.

महिला समेत दो बच्चों की मौत

घटना के तुरंत बाद झुलसे लोगों को ग्रामीणों की मदद से जीएमसीएच पूर्णिया में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान दो बच्चों समेत एक महिला की मौत हो गई. सिलेंडर ब्लास्ट के बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई. परिजनों ने आनन-फानन में दो घायलों को पूर्णिया जीएमसीएच में भर्ती कराया, जहां उनकी नाजुक हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने हायर सेंटर रेफर कर दिया. दोनों जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं.

मृतकों में महिला का भतीजा भी शामिल

घटना के बाद से परिजनों में चीख पुकार मची हुई है, जबकि गांव में सन्नाटा पसरा है. मृतक में मां और बेटे के अलावा उनका भतीजा शामिल है. मृतकों की पहचान फेफनी (40), इस्तखार (14) और मो सराफत (5) के रूप में हुई है. वहीं, घायलों में मो. अरमान (8) और मो. मंजूर (23) शामिल हैं. घटना की सूचना मिलते ही अमौर थाने की पुलिस और सीओ सुधांशु मधुकर मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया. सीईओ सुधांशु मधुकर ने बताया कि, “स्थल निरीक्षण किया गया है. पीड़ित परिवार की ओर से अब तक कोई आवेदन नहीं मिला है.”

विधायक का फूटा गुस्सा

वहीं, एआईएमआईएम चीफ और विधायक अख्तरुल ईमान ने घटना पर दुःख जताया. साथ ही उन्होंने गैस एजेंसी पर लापरवाही का आरोप भी लगाया है. विधायक का कहना है कि, ग्रामीण लोग कम पढ़े लिखे होते हैं. उन्हें सही से गैस ऑन-ऑफ करना तक नहीं आता है. ऐसे में ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वालों को एक बारे में शिक्षित करना जरूरी है. साथ ही उन्होने मृतकों के परिजनों को आपदा नियमावली के तहत 4-4 लाख रुपये मुआवजा देने की भी मांग की.

(रानी ठाकुर की रिपोर्ट)

Also Read: Bihar News: एक किन्नर के 3 आशिक, प्रेम कहानी में हुआ वो वाला कांड, जानकर होश उड़ जायेंगे !https://www.prabhatkhabar.com/state/bihar/sitamarhi/a-transgender-has-3-lovers-you-will-be-shocked-to-know-the-incident-that-happened-in-the-love-story

संबंधित खबर और खबरें

यहां पूर्णिया न्यूज़ (Purnia News), पूर्णिया हिंदी समाचार (Purnia News in Hindi),ताज़ा पूर्णिया समाचार (Latest Purnia Samachar),पूर्णिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Purnia Politics News),पूर्णिया एजुकेशन न्यूज़ (Purnia Education News),पूर्णिया मौसम न्यूज़ (Purnia Weather News)और पूर्णिये क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version