बिहार में मौसम की तबाही फिर शुरू, पूर्णिया में आकाशीय बिजली गिरने से दो महिलाओं की मौत

Bihar Weather: बिहार में मौसम की तबाही एकबार फिर से शुरू हुई है. आकाशीय बिजली गिरने से दो महिलाओं की मौत हो गयी. दो मवेशियों का भी नुकसान हुआ है. आंधी-पानी ने जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है.

By ThakurShaktilochan Sandilya | May 4, 2025 8:04 PM
feature

बिहार में मौसम का मिजाज फिर एकबार बदला है. कई जिलों में आंधी-पानी और वज्रपात ने दस्तक दी. पूर्णिया में ठनके की चपेट में आकर दो महिलाओं की मौत हो गयी. दो मवेशियों का भी नुकसान हुआ. वहीं कटिहार के बल्थी महादलित टोला में शनिवार की रात को आयी आंधी-बारिश में एक काफी पुराने घर का छत ही ढह गया.

पूर्णिया में ठनका गिरने से दो महिला की मौत, दो मवेशी का भी हुआ नुकसान

पूर्णिया जिले में अलग-अगल स्थानों पर ठनका गिरने से दो महिला की मौत हो गयी. जबकि दो मवेशी का भी नुकसान हुआ. डगरूआ थानाक्षेत्र के बेलगच्छी पंचायत स्थित वार्ड नंबर सात में एक महिला और बड़हराकोठी प्रखंड के लक्ष्मीपुर पंचायत लक्ष्मीपुर भित्ता के वार्ड संख्या 10 निवासी एक महिला की वज्रपात की चपेट में आने से मौत हो गयी. जबकि केनगर थानाक्षेत्र के गणेशपुर पंचायत के वार्ड संख्या 17 स्थित करुवा रहिका बहियार में ठनका से दो मवेशी मर गये.

ALSO READ: Photos: खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 का हुआ आगाज, पटना में रंगारंग कार्यक्रम की देखिए तस्वीरें

मकई सुखा रही महिला पर गिरा ठनका, मौत

डगरूआ थानाक्षेत्र के बेलगच्छी पंचायत स्थित वार्ड नंबर सात में रविवार को तेज हवा के साथ बारिश के दौरान वज्रपात में एक 40 वर्षीय महिला की मौत हो गई. बताया गया कि बेलगच्छी गांव वार्ड संख्या सात के मो अंसर की 40 वर्षीय पत्नी शकीला खातून बेलगच्छी चौक के समीप मकई सुखा रही थी .तेज हवा व मेघ गर्जना के साथ अचानक वज्रपात हुआ जिसकी चपेट में आने से शकीला खातून बुरी तरह झुलस गई. अस्पताल में डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.डगरूआ थाना के पुलिस निरीक्षक रवीन्द्र कुमार ने घटनास्थल का जायजा लिया.

मकई देखने खेत गयी महिला पर गिरी बिजली, मौत

बड़हराकोठी प्रखंड अंतर्गत लक्ष्मीपुर पंचायत लक्ष्मीपुर भित्ता के वार्ड संख्या 10 निवासी 61 वर्षीय शमिया देवी पति टुनटुन मंडल की मौत ठनका की चपेट में आने से रविवार दोपहर 3 बजे के करीब हो गई. जानकारी केअनुसार, महिला बहियार अपने खेत मे लगे मकई को देखने गई थी. रघुवंशनगर थाना पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच लाश को कब्जे में लिया .रघुवंशनगर थानाध्यक्ष आनंद कुमार ने बताया कि लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है.

वज्रपात से दो मवेशियों की भी मौत

केनगर थाना क्षेत्र के गणेशपुर पंचायत के वार्ड संख्या- 17 स्थित करुवा रहिका बहियार में रविवार को दोपहर बाद करीब 3 बजे दो मवेशी की मौत बारिश के दौरान वज्रपात से हो गई. पशुपालक मंटू पासवान ने बताया कि ठनका गिरने से मेरी एक दुधारू गाय एवं एक बछड़ा समेत दो मवेशी की मौत हुई है. प्रखंड पशु चिकित्सक डा. राजकिशोर राज ने बताया कि वज्रपात से हुई दो मवेशी की मौत पर पोस्टमार्टम कराया जाएगा. केनगर अंचलाधिकारी दिवाकर कुमार ने बताया कि मवेशी मौत मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट में वज्रपात से मौत की पुष्टि होगी तो सरकारी नियमानुसार मवेशी पालक को आर्थिक सहायता प्रदान की जायेगी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पूर्णिया न्यूज़ (Purnia News), पूर्णिया हिंदी समाचार (Purnia News in Hindi),ताज़ा पूर्णिया समाचार (Latest Purnia Samachar),पूर्णिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Purnia Politics News),पूर्णिया एजुकेशन न्यूज़ (Purnia Education News),पूर्णिया मौसम न्यूज़ (Purnia Weather News)और पूर्णिये क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version