बूथ सशक्तिकरण को ले भाजपा नेताओं ने किया कार्यकर्ताओं से संवाद

रूपौली

By Abhishek Bhaskar | July 26, 2025 6:34 PM
an image

रूपौली. रूपौली विधानसभा स्तरीय भारतीय जनता पार्टी के बूथ सशक्तिकरण अभियान के तहत रुपौली प्रखंड के बिरौली बाजार स्थित मंगल चौक पर कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला की अध्यक्षता भाजपा रुपौली मंडल अध्यक्ष संजय कुमार जायसवाल ने की. कार्यशाला में बूथ सशक्तिकरण को लेकर विभिन्न बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गयी. बैठक में मुख्य अतिथि विधान परिषद सदस्य प्रमोद चंद्रवंशी, जिला प्रभारी आलोक भगत, क्षेत्रीय प्रभारी नरेश साह, भाजपा पूर्णिया जिलाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह उपस्थित थे. इस अवसर पर विधान पार्षद प्रमोद चंद्रवंशी ने बूथ स्तर को मजबूत करने पर विशेष जोर दिया. उन्होंने मंडल अध्यक्षों से लेकर मण्डल से चयनित 25 कार्यकर्ताओं से सीधा संवाद किया. वहीं जिलाध्यक्ष मनोज सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मेरा बूथ सबसे मजबूत मंत्र को दोहराया. क्षेत्रीय प्रभारी नरेश साह ने कार्यकर्ताओं से जनता के सुख-दुख में साथ खड़े रहने का आग्रह किया. कार्यशाला में एनडीए की नई पेंशन योजना की जानकारी भी दी गई. इस योजना के तहत विधवा महिलाओं, वृद्धजनों और दिव्यांगजनों को अब 400 रुपए की जगह 1100 रुपए मासिक पेंशन मिलेगी. इसके साथ ही केंद्र और राज्य सरकार के द्वारा किये जा रहे विकास कार्यो को हर बूथ के मतदाताओं को बताने का संकल्प लिया गया. बैठक में भवानीपुर मंडल अध्यक्ष योगेंद्र महतो, मंडल अध्यक्ष मोलेश कुमार, टीकापट्टी मंडल अध्यक्ष संजय कुमार गुप्ता, मोहनपुर मंडल अध्यक्ष दीपक कुमार उर्फ हिटलर सिंह, बरूनेश्वर मंडल अध्यक्ष अरुण साह, जिला महामंत्री संजीव सिंह, जिला महामंत्री अरुण रॉय सिंह पूलक, विधानसभा प्रभारी यादवेंद्र सिंह उर्फ पिंटू , जिला उपाध्यक्ष क्रांति देवी, विधानसभा संयोजक अखिलेश महतो, मंडल प्रभारी, बूथ प्रभारी, बीएलए-1 शेखर गुप्ता, पूर्व प्रत्याशी परमानंद मंडल आदि मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पूर्णिया न्यूज़ (Purnia News), पूर्णिया हिंदी समाचार (Purnia News in Hindi),ताज़ा पूर्णिया समाचार (Latest Purnia Samachar),पूर्णिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Purnia Politics News),पूर्णिया एजुकेशन न्यूज़ (Purnia Education News),पूर्णिया मौसम न्यूज़ (Purnia Weather News)और पूर्णिये क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version