जीएमसीएच में जल्द शरू होगी बोन मैरो जांच की सुविधा

पूर्णिया

By SATYENDRA SINHA | July 29, 2025 5:56 PM
an image

पूर्णिया. मेडिकल के मामले में समृद्ध कहे जाने वाले इस जिले में निजी अस्पतालों की भारी भीड़ के बीच राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल संजीवनी साबित हो रहा है. खास तौर पर वैसे वर्गों के लिए जो गरीब और लाचार हैं और बड़े अस्पतालों का खर्च नहीं उठा सकते. हालांकि जीएमसीएच में अभी भी काफी सुविधाओं की अनुपलब्धता है और काफी कुछ किया जाना बाकी है. लेकिन लगातार प्रयासों के परिणामस्वरूप यहां धीरे धीरे चीजें व्यवस्थित हो रही हैं. उपचार के साथ साथ विभिन्न प्रकार की जांच सम्बन्धी क्रियाकलापों में गतिविधियां तेज हुई हैं. इसी कड़ी में बहुत जल्द जीएमसीएच में ‘बोन मैरो’जांच की सुविधा भी उपलब्ध होने वाली है. बोन मैरो टेस्ट से कैंसर का पता लगाने में होगी सहूलियत

कैंसर मरीजों की बढती संख्या चिंताजनक

बोले प्राचार्य

जीएमसीएच में क्रमवार जरुरत के अनुसार संसाधने जुटायी जा रही हैं. मेडिकल स्टूडेंट्स के शिक्षण प्रशिक्षण एवं मरीजों के लिए सहूलियत को देखते हुए लगातार प्रयास किये जा रहे हैं. जल्द ही बोन मैरो जांच की सुविधा उपलब्ध होगी. संभवतः इसी सोमवार से शुरू हो. अभी डब्लूएचओ की टीम के साथ भी बैठक हुई है. उम्मीद है कि इसके साथ कालाजार की जांच के लिए भी स्प्लिनिक पंचर की सुविधा लोगों को जल्द मिले.

आंकड़ों पर नजर

(पुरुष – 32384, महिलायें – 42982)

मुंह के कैंसर – 116

सर्वाइकल कैंसर – 16

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां पूर्णिया न्यूज़ (Purnia News), पूर्णिया हिंदी समाचार (Purnia News in Hindi),ताज़ा पूर्णिया समाचार (Latest Purnia Samachar),पूर्णिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Purnia Politics News),पूर्णिया एजुकेशन न्यूज़ (Purnia Education News),पूर्णिया मौसम न्यूज़ (Purnia Weather News)और पूर्णिये क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version