जलालगढ़. जलालगढ़ पुलिस ने 4300 बोतल प्रतिबंधित कफ सिरप सहित एक कारोबारी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में पूर्णिया भेज दिया. जलालगढ़ थानाध्यक्ष ब्रजेश कुमार ने बताया कि शुक्रवार को पुलिस को मिली गुप्त सूचना पर बीएओ सह मजिस्ट्रेट कमलेश कुमार मिश्रा की निगरानी में पुलिस बल कारोबारी के घर छापा मारा. उसके घर से 28 कार्टून प्रतिबंधित कफ सिरप बरामद की गयी. शुक्रवार को कफ सिरप जब्त कर व कारोबारी को गिरफ्तार कर थाना लाया गया और सभी कार्टून में भरे प्रतिबंधित कफ सिरप का मिलान किया गया. इसमें कुल 4 हजार तीन सौ बोतल बरामद हुई. सभी बोतल की मात्रा 100 मिलीलीटर मिली. इसका कुल भार 430 लीटर बताया गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार कारोबारी थानाक्षेत्र के सोनापुर गाव का रहने वाला है. उसे शनिवार को न्यायिक हिरासत में पूर्णिया भेज दिया गया. बताया गया कि एनडीपीएस मामले के तहत गिरफ्तार कारोबारी परवेज अंसारी को जलालगढ़ थाना कांड संख्या 159/25 के तहत न्यायिक हिरासत में भेजा गया. वहीं गिरफ्तार कारोबारी के बारे में जलालगढ़ पुलिस ने बताया कि सोनापुर के परवेज अंसारी पूर्व में भी इसी थाना से प्रतिबंधित कफ सिरप के मामले में न्यायिक हिरासत भेजा गया था. जानकारी के अनुसार, परवेज अंसारी को 30 अक्टूबर 2019 को तत्कालीन थानाध्यक्ष मेनका रानी ने 2160 बोतल कफ सिरप के साथ गिरफ्तार किया था. न्यायिक हिरासत में उसे और उसके अन्य तीन साथियों को न्यायिक हिरासत में पूर्णिया भेज दिया गया था. जानकारी के अनुसार 2019 में परवेज के पास से प्रतिबंधित कफ सिरप लदे ऑटो को बरामद किया गया था, जिसकी नीलामी मद्य निषेध अधिनियम के तहत पूर्णिया पुलिस ने कर दी.
संबंधित खबर
और खबरें