कसबा. बीते 13 जुलाई को कसबा थाना क्षेत्र के फूलवरिया रेलवे फाटक के पास एक ट्रैक्टर चालक को कार में सवार आधा दर्जन से अधिक मनबढ़ू युवकों ने बेहरमी से पीटकर अधमरा कर दिया था. इस संबंध में कसबा थानाध्यक्ष ज्ञान रंजन ने बताया कि पीड़ित ट्रैक्टर चालक व उनके साथी द्वारा दिए गए लिखित आवेदन पर जांच के बाद कसबा थाना में कांड संख्या 181/25 दर्ज कर लिया गया है. साथ ही आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. कसबा थाना क्षेत्र के दोगच्छी गांव के सुरेंद्र महतो ने अपनी लिखित शिकायत कसबा थाना पुलिस को बताया कि अपने मजदूर साथी मो अशरफ मुरादबाग कसबा के साथ विद्युत विभाग का काम करके ट्रैक्टर लेकर घर जा रहे थे. कसबा फुलवरिया रेलवे फाटक के निकट ट्रैक्टर खड़ी कर दुकान से पानी ले रहे थे. तभी पीछे से हुंडई कार संख्या बीआर 34 टी 0449 आ गयी. कार पर सवार फुलवरिया के अखिलेश यादव, कार्तिक यादव, मो आशिक तथा बालू टोल कसबा के गोलू कुमार और अन्य चार से पांच की संख्या में युवक आये और सड़क से ट्रैक्टर हटाने के लिए गाली-गलौज करने लगे. इसके बाद देखते ही देखते मारपीट पर उतारू हो गये.
संबंधित खबर
और खबरें