प्रतिनिधि, पूर्णिया पूर्व .एसबीआई आरसेटी में 10 दिवसीय मशरूम उत्पादन प्रशिक्षण के समापन पर आरसेटी निदेशक ग्लोरियस प्रकाश मिंज ने कुल 35 प्रशिक्षु को प्रशिक्षण प्रमाण पत्र प्रदान किया. श्री मिंज ने मशरूम उत्पादन के क्षेत्र में उद्यम की असीम संभावनाओं को देखते हुए व्यवस्थित तरीके से इस क्षेत्र में आकर शुरुआत करने हेतु प्रेरित किया . चरणबद्ध तरीके से व्यवसाय को विस्तृत करने का प्रशिक्षुओं से आश्वासन लिया जिससे कि वह खुद भी आत्मनिर्भर बन सकें और दूसरे के लिए भी रोजगार का सृजन करें. उन्होंने प्रशिक्षुओं को नियमित अंतराल पर बाजार सर्वेक्षण करने एवं ग्राहक की जरूरत को समझते हुए अपने उत्पाद में जरूरी बदलाव करने का सुझाव दिया .समय के साथ इस क्षेत्र में नयी-नयी तकनीकों का उपयोग करने कहा . मार्केटिंग क्षेत्र में विशेष ध्यान देने पर बल दिया जिससे कि इस क्षेत्र में अधिक से अधिक मुनाफा हो सके. इस कार्यक्रम के दौरान आरसेटी के संकाय माधव चन्द व रजनीकांत ,अतिथि संकाय मुरारी कुमार, सहायक पप्पू कुमार व दीपक कुमार सिंह आदि उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें