केनगर. बहोरा पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या-18 में टीवीएस एवं होंडा मोटर्स शो रुम के आगे मसुरिया गांव में चम्पानगर से कचहरी बलुआ जानेवाली सड़क पर गड्ढा हो गया है जिसमें जलजमाव की समस्या उत्पन्न हो गई है. सेवानिवृत्त एसबीआई शाखा प्रबंधक जगदीश प्र. यादव,कन्हैया लाल यादव, रमण यादव,ललन यादव आदि ने बताया कि टूटे जलजमाव सड़क पर लोगों को पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है. ने जिला प्रशासन से सड़क जीर्णोद्धार के साथ जल निकासी की भी गुहार लगायी है.
संबंधित खबर
और खबरें