पूर्णिया. एक भी योग्य मतदाता छूटे नहीं, इसको लेकर कांग्रेस गांव में जागरूकता अभियान चलाने का फैसला किया है. रविवार को पार्टी कार्यालय में हुई बैठक में पार्टी के जिला अध्यक्ष बिजेन्द्र यादव ने सभी प्रखंड अध्यक्षों को इसमें अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने को कहा है. उन्होने कहा कि पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष, पंचायत अध्यक्ष और बूथ अध्यक्ष मिलकर इस समस्या को दूर करेंगे और लोगों का नाम जुड़वाने में सहयोग करेंगे. इसके साथ ही प्रत्येक प्रखंड में जागरूकता शिविर भी लगाया जाएगा. उन्होने कहा कि कांग्रेस पार्टी के विचारधारा से जुड़े तमाम लोग एवं नेता इस कार्य में जुटे हैं ताकि एक भी योग्य मतदाता छूटे नहीं. कांग्रेस अध्यक्ष श्री यादव ने उप निर्वाचन पदाधिकारी से मिलकर मतदाता पुनरीक्षण कार्य के दौरान बहुत सारे वोटरों का नाम अबतक दर्ज नहीं होने पर अपनी चिंता जतायी है. उन्होने कहा कि एक-एक बूथ में 150 से 200 लोग छूटे हुए हैं. उन्होने इस ओर प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराते हुए इस दिशा में ठोस पहल करने का अनुरोध किया है. कांग्रेस अध्यक्ष ने चिंता व्यक्त करते हुए कहा की लोकतंत्र के इस महापर्व में एक भी मतदाता वोटिंग से वंचित हो गये तो कांग्रेस पार्टी सड़क पर जन आंदोलन करने से पीछे नही हटेगी.
संबंधित खबर
और खबरें