स्टेट हाइवे पर कई जगह सुखा रहे मक्का, थ्रेसर से तैयारी, प्रशासन से कार्रवाई की मांग

थ्रेसर से तैयारी

By Abhishek Bhaskar | May 9, 2025 6:40 PM
feature

प्रतिनिधि, भवानीपुर . सड़क पर मक्का सुखाये जाने के कारण बीते 6 मई को कटिहार जिले में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ था , जिसमे पूर्णिया के दिबरा गांव से बारात जा रहे आठ लोगों की मौत हो गयी थी . इतना बड़ा हादसा होने के बाद धमदाहा प्रखंड क्षेत्र के तुलसिकुड़िया से लेकर भवानीपुर के सखुआ टोला तक एसएच 65 पर आधे से ज्यादा जगहों पर मक्का सुखाने का मामला तूल पकड़ रहा है. इतना ही नहीं किसानों के द्वारा सड़क पर ही थ्रेसर लगाकर मक्का तैयार किया जा रहा है . सड़क पर मक्का सुखाने वाले किसान आधे से ज्यादा हिस्सों पर मक्का पसार कर सुखाते हैं और उसके बगल में मोटे-मोटे लकड़ी के टुकड़े खड़े कर देते हैं . इस वजह से सड़क दुर्घटना की आशंका ज्यादा हो रही है . धमदाहा प्रखंड के कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष रणधीर कुमार उर्फ शम्भू मंडल ने इसको लेकर धमदाहा एसडीओ सहित अन्य पदाधिकारियों की आवेदन देकर सड़क पर मक्का सुखानेवालों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है . प्रखंड अध्यक्ष ने बताया कि यदि सड़क पर मक्का सुखाने की वजह से कोई दुर्घटना होती है तो मक्का सुखाने वाले किसान के ऊपर मुकदमा दर्ज किया जाये .

संबंधित खबर और खबरें

यहां पूर्णिया न्यूज़ (Purnia News), पूर्णिया हिंदी समाचार (Purnia News in Hindi),ताज़ा पूर्णिया समाचार (Latest Purnia Samachar),पूर्णिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Purnia Politics News),पूर्णिया एजुकेशन न्यूज़ (Purnia Education News),पूर्णिया मौसम न्यूज़ (Purnia Weather News)और पूर्णिये क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version