शहर में छुट्टा घूमने वाले आवारा कुत्तों पर अब निगम कसेगा शिकंजा

कुत्तों को पकड़ने का टेंडर

By Prabhat Khabar News Desk | November 28, 2024 5:08 PM
feature

नगर निगम बहुत जल्द निकाल रहा कुत्तों को पकड़ने का टेंडर

एजेंसी द्वारा विशेषज्ञों की टीम कुत्तों को देगी एंटी रैबीज इजेक्शन

पूर्णिया. शहर में छुट्टा घूमने और लोगों को काटखाने वाले आवारा कुत्तों पर अब निगम शिकंजा कसेगा. निगम ने इन आवारा कुत्तों पर अब लगाम लगाने की कवायद शुरू कर दी है. नगर निगम जल्द ही आवारा कुत्ता को पकड़ने के लिए टेंडर निकालने वाला है. टेंडर होते ही एजेंसी द्वारा शहर की सड़कों पर दौड़ रहे आवारा कुत्ते को पकड़ने का काम शुरू होगा. कुत्तों को पकड़ने जाने के बाद विशेषज्ञों की टीम द्वारा एंटी रैबीज एवं प्रजनन शक्ति खत्म करने की सूई दी जायेगी. इसके बाद सूई देने के एक सप्ताह तक देखभाल करने के बाद पुनः इन कुत्तों को छोड़ दिया जाएगा.

इस समस्या को ध्यान में रखकर नगर निगम की महापौर ने विभा कुमारी ने गंभीरता से लेते हुए शहर को आवारा कुत्तों से मुक्त करने का फैसला लिया है. इससे शहरवासियों को एक साथ कई लाभ मिलेगा. वर्तमान समय मे नगर निगम व इसके आस-पास के क्षेत्रों में कई आवारा कुत्तों का जमावड़ा है. इससे घर के आगे खेल रहे बच्चों का कभी कान और गाल पर हमला कर लेता है तो कभी पैर पर हमला कर बुरी तरह से घायल कर देता है. आवारा कुत्ता काटने के बाद बच्चे अहित परिजन का रो रो कर बुरा हाल हो जाता है.

कहते हैं अधिकारी

नगर निगम की टीम जल्द ही सड़क व गली-मोहल्ले में दौड़ रहे आवारा कुत्तों को पकड़ेगी. कुत्ते को पकड़ने के लिए टेंडर निकाला जा रहा है. इसके बाद चयनित एजेंसी द्वारा आवारा कुत्ते को पकड़ कर एंटी रैबीज एवं प्रजनन शक्ति खत्म करने की सूई दी जाएगी. सूई देने के एक सप्ताह तक देखभाल करने के बाद पुनः इन कुत्तों को छोड़ दिया जाएगा.

फोटो. 28 पूर्णिया 2 फोटो. 28 पूर्णिया 3- सड़क पर घूमते आवारा कुत्ते

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां पूर्णिया न्यूज़ (Purnia News), पूर्णिया हिंदी समाचार (Purnia News in Hindi),ताज़ा पूर्णिया समाचार (Latest Purnia Samachar),पूर्णिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Purnia Politics News),पूर्णिया एजुकेशन न्यूज़ (Purnia Education News),पूर्णिया मौसम न्यूज़ (Purnia Weather News)और पूर्णिये क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version