Home बिहार पूर्णिया दुकान में आग लगने से 25 लाख की क्षति

दुकान में आग लगने से 25 लाख की क्षति

0
दुकान में आग लगने से 25 लाख की क्षति

केनगर. चंपानगर थानाक्षेत्र के चंपानगर बाजार स्थित उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक के नीचे एक बंद थोक किराना दुकान में शुक्रवार की दोपहर अचानक लगी आग से लाखों का सामान जलकर राख हो गया. दोपहर करीब दो बजे आसपास के लोगों ने दुकान के अंदर धुंआ निकलता देख दुकानदार को फोन कर बुलाया और शटर खोलने पर अंदर आग दहकती मिली. स्थानीय लोगों ने कड़ी मशक्कत से आग बुझायी. अग्निपीड़ित व्यवसायी योगेंद्र चौरसिया नगर पंचायत चंपानगर के वार्ड संख्या 9 स्थित पुराना कलाली टोला चंपानगर निवासी अकाली चौरसिया का पुत्र है. उन्होंने बताया कि करीब 25 लाख रुपये का सामान जलकर नष्ट हो गया. बताया गया कि किराना व्यवसायी दुकान बंद कर अपने भतीजा के शादी समारोह में शामिल थे. सूचना पर घटनास्थल पहुंची चंपानगर थाना पुलिस ने अगलगी की स्थिति का जायजा लिया. फोटो -30 पूर्णिया 16- आग से राख हुई किराना दुकान.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version