पूर्णिया. बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ पूर्णिया जिला अध्यक्ष पवन कुमार जायसवाल के नेतृत्व में शुक्रवार को एक शिष्ट मंडल विधान पार्षद डॉ. एनके यादव से मिला और अपनी समस्याओं से अवगत कराया. उन्हें बताया गया कि प्रारंभिक ,माध्यमिक, उच्चतर माध्यमिक नियोजित शिक्षक एवं पुस्तकालय अध्यक्ष को राज्य सरकार सक्षमता परीक्षा लेकर नए किस्म के राज्य कर्मी बनाने की प्रक्रिया में है. इससे शिक्षकों में नाराजगी है. शिष्टमंडल के नेताओं ने कहा कि राज्य संघ द्वारा नियोजित शिक्षकों को सहायक शिक्षक की भांति पूर्ण वेतनमान 9300 से 34800 देकर राज्य कर्मी का दर्जा और सभी सुविधाओं की मांग निरंतर हो रही है पर सरकार ने सक्षमता परीक्षा के आधार पर राज्य कर्मी बनाने की जो नीति अपना रही है उसमें दो परीक्षा होने के बावजूद राज्य में लगभग लाखों शिक्षक अभी भी परीक्षा नहीं दे पाए हैं. इतना ही नहीं सक्षमता परीक्षा उत्तीर्ण होने वाले शिक्षक अपनी सेवा निरंतरता एवं प्रोन्नति को लेकर चिंतित हैं. इस मौके पर संघ की ओर से एक ज्ञापन सौंपा गया. ज्ञापन में नियोजित शिक्षकों को सहायक शिक्षक की भांति पूर्ण वेतनमान और सुविधाएं, राज्य कर्मी का दर्जा देने, कालबद्ध प्रोन्नति, स्नातक ग्रेड में प्रौन्नति, विशिष्ट शिक्षकों को सेवा निरंतरता, नियोजित शिक्षक जो बीपीएससी शिक्षक बने उनको भी सेवा निरंतरता का लाभ, बीपीएससी शिक्षकों को सेवा पुस्तिका संधारण, शनिवार को हाफ डे सहित 28 सूत्रीय मांगें शामिल हैं. शिष्टमंडल में रूपेश कुमार ,मलिक कुमार मंडल, मनी जायसवाल, अमित कुमार, प्रमोद कुमार, स्मिता कुमारी, शंकर कुमार शर्मा आदि मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें