पूर्णिया. पटना में दिनदहाड़े अधिवक्ता जितेंद्र महतो की अपराधियों द्वारा गोली मारकर हत्या किए जाने पर जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व महासचिव सह मुख्य प्रवक्ता और अधिवक्ता गौतम वर्मा ने गहरा दुःख व्यक्त किया है. अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि आज हर दिन बिहार में हत्याएं हो रही हैं और सरकार ने अपराधियों के सामने घुटने टेक दिए हैं. श्री वर्मा ने मृतक अधिवक्ता के हत्यारे की अविलम्ब गिरफ्तारी और स्पीडी ट्रायल कराकर सजा दिलवाने की मांग की है. उन्होंने सरकार से पीड़ित परिवार को 50 लाख रुपए मुआवजा, उनके परिजनों को सरकारी नौकरी सहित बच्चों के लिए मुफ्त शिक्षा की व्यवस्था करने की भी मांग की है साथ ही कहा है कि इस घटना से पूरा अधिवक्ता परिवार मर्माहत है और पीड़ित परिवार के साथ खड़ा है.
संबंधित खबर
और खबरें