– पैट अभ्यर्थियों के शिष्टमंडल ने वीसी को सौंपा आवेदन पूर्णिया . पैट 2023 की उत्तरपुस्तिकाओं का दोबारा मूल्यांकन कराये जाने के बाद संशोधित परीक्षाफल के आधार नामांकन शुरू कराये जाने की मांग जोर पकड़ती जा रही है. पीएचडी नामांकन 2023 को लेकर पैट अभ्यार्थियों एवं छात्रों का एक शिष्टमंडल शुक्रवार को पैट अभ्यर्थी संभव कुमार उर्फ अंकुर यादव के नेतृत्व में पूर्णिया विश्वविद्यालय के कुलपति से मिला और उन्हें आवेदन सौंपा. अभ्यर्थियों ने कुलपति से मांग की कि जल्द से जल्द पीएचडी नामांकन को पूर्ण किया जाए. वीसी से मिलने के बाद पैट अभ्यर्थी संभव कुमार उर्फ अंकुर यादव ने बताया कि आज हमलोगों ने नामांकन को लेकर कुलपति से मिलकर आवेदन सौंपा है . हमारी मांग है कि जल्द से जल्द नामांकन कार्य को पूरा किया जाए. शिष्टमंडल में पैट अभ्यर्थी अभिषेक आनंद, प्रदीप कुमार, आशीष आनंद, संभव कुमार, करण कुमार,लवकुश यादव,विनीत कुमार, आदर्श झा आदि शामिल थे. यह है पैट 2023 का मामला पैट 2023 के लिए 19 विषयों में 790 अभ्यर्थियों ने अप्लाइ किया था. पैट 2023 की लिखित परीक्षा 27 अक्टूबर 2024 को हुई थी. लिखित परीक्षा में 545 अभ्यर्थी शामिल हुए थे. लिखित परीक्षा में 268 अभ्यर्थी पास हुए थे. फरवरी में पूर्णिया विवि ने इंटरव्यू आयोजित कराया था. बीते 11 मार्च को पूर्णिया विवि ने पैट 2023 का परीक्षाफल जारी किया था. हालांकि पुन: मूल्यांकन कर 11 मार्च के परीक्षाफल को दो महीने बाद संशोधित किया गया. हालांकि इसके बाद भी नामांकन शुरू होने में देरी से पैट अभ्यर्थी परेशान हैं. —————— फोटो 23 पूर्णिया 16 परिचय- कुलपति को आवेदन देते पैट अभ्यर्थी
संबंधित खबर
और खबरें