पूर्णिया. छात्र राजद के जिलाध्यक्ष मोहम्मद बिस्मिल के नेतृत्व में डीन छात्र कल्याण प्रो. मरगूब आलम को ज्ञापन सौंपा गया.इसमें स्नातक सत्र 2025–29 के लिए नामांकन प्रक्रिया अविलंब शुरू करने की मांग की . इसमें बताया गया कि बिहार के अन्य विश्वविद्यालयों में नामांकन प्रक्रिया पहले ही प्रारंभ हो चुकी है. गौरतलब है कि यूजी प्रथम सेमेस्टर सत्र 2025-26 में तीन दर्जन से अधिक कॉलेजों में 50 हजार से ज्यादा सीटों पर नामांकन होंगे. अगर आठ नये महाविद्यालयों को अस्थायी संबंधन की स्वीकृति राज्य सरकार ने दे दी तो कॉलेजों और सीटों में इजाफा हो जायेगा. फिलहाल, इन आठ कॉलेजों के लिए सिंडिकेट का अनुमोदन प्राप्त कर पूर्णिया विवि आगे की प्रक्रिया में जुटा है.
संबंधित खबर
और खबरें