श्रद्धालुओं ने किया भगवान परशुराम को नमन

बनमनखी

By Abhishek Bhaskar | April 29, 2025 5:37 PM
an image

प्रतिनिधि, बनमनखी . श्री राधाकृष्ण मंदिर ठाकुरबाड़ी में दीप प्रज्ज्वलित कर भगवान परशुराम जयंती समारोहपूर्वक मनायी गयी. कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे शिवशंकर तिवारी ने कहा कि भगवान परशुराम का जन्म ऋषि-मुनियों की रक्षा के लिए हुआ था. उनका जन्म इस उद्देश्य से हुआ कि वे धरती पर धर्म की रक्षा करें और धर्म के विरोधियों का नाश करें.यही कारण था कि उन्हें युद्ध कला में महारत हासिल थी. उन्होंने कई महान योद्धाओं को शिक्षा दी और उन्हें युद्ध की नीतियां सिखायीं. सभी वक्ताओं ने भगवान परशुराम के जीवन पर प्रकाश डाला.भजन गायिका ममता सर्राफ ने भगवान परशुराम पर भजन प्रस्तुत की .परशुराम भगवान की आरती के उपरांत सभी भक्तों को हलवा एवं शरबत पिलाया गया.कार्यक्रम में मुकेश पांडे, गोपाल सिंह, विनोद मिश्र, उदय झा, संतोष चौरसिया, अनिल चौधरी, बमशंकर झा, सोहन झा, नटवर झा, रमन चौबे, रंजीत गुप्ता, संतोष कुमार झा, घनश्याम ठाकुर, दिलीप झा, रामनाथ झा, गुड्डू चौधरी, विशाल कुमार, गणेश मंडल माधव झा, ममता सर्राफ, सुधीर कुमार यादव, श्रीकांत तिवारी, अर्जुन यादव, शशि शेखर कुमार, मुकेश चौधरी, अशोक कुमार, नीरज कुमार, नवीन कुमार, मिट्ठू पांडे, प्रदीप अग्रवाल, आयुष मिश्र आदि शामिल थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पूर्णिया न्यूज़ (Purnia News), पूर्णिया हिंदी समाचार (Purnia News in Hindi),ताज़ा पूर्णिया समाचार (Latest Purnia Samachar),पूर्णिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Purnia Politics News),पूर्णिया एजुकेशन न्यूज़ (Purnia Education News),पूर्णिया मौसम न्यूज़ (Purnia Weather News)और पूर्णिये क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version