– सड़क किनारे खड़े डायल 112 वाहन से टकरा गड्ढे में गिरा ट्रैक्टर, तीन घायल प्रतिनिधि, पूर्णिया पूर्व. मुफस्सिल थानाक्षेत्र के बेलौरी-सोनौली मार्ग स्थित आइबीसी गोदाम मंझेली के समीप बुधवार को दोपहर ट्रैक्टर और सड़क पर खड़े डायल 112 वाहन की टक्कर में ट्रैक्टर चालक समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. इस घटना के बाद उग्र भीड़ ने डायल डायल 112 की गाड़ी को बीच सड़क पर पलट दिया और तोड़फोड़ की. इस घटना के बाद आसपास के थानों की पुलिस और वज्रवाहन ने मौके पर पहुंच कर स्थिति को नियंत्रित किया. जिला परिषद उपाध्यक्ष नीरज कुमार सिंह उर्फ छोटू सिंह एवं अन्य जनप्रतिनिधियों के सहयोग से आक्रोशित ग्रामीणों को समझा बुझाकर मामले को शांत किया गया जिसके बाद आवागमन बहाल हो पाया. इस संबंध में मुफस्सिल थानाध्यक्ष उत्तम कुमार ने बताया कि ग्रामीणों ने सड़क जाम किया था. डायल 112 वाहन क्षतिग्रस्त हुआ है. इधर, घटना के संबंध में स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि ट्रैक्टर ईंट लोड करके पूर्णिया की तरफ जा रहा था. वहीं सड़क पड़ मुफस्सिल थाने की 112 नंबर की गाड़ी खड़ी थी. मुफस्सिल थाने की 112 नंबर की गाड़ी से टकराने से ट्रैक्टर गड्ढे में गिर गया. इस हादसे में ट्रैक्टर चालक समेत तीन लोग घायल हो गये. सभी घायलों का उपचार के लिए पूर्णिया जीएमसीएच ले जाया गया. इस बीच आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस के खिलाफ गुस्सा प्रकट करते हुए सड़क जाम किया और डायल 112 की गाड़ी को बीच सड़क पर पलट कर तोड़फोड़ की. इस घटना की सूचना मिलने पर घटनास्थल पर कई थानों की पुलिस, वज्रवाहन के साथ पुलिस के वरीय पदाधिकारी पहुंचे और मामले को शांत करने में जुट गये. जिला परिषद उपाध्यक्ष नीरज कुमार सिंह उर्फ छोटू सिंह ने भी मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित करने में पुलिस की मदद की.
संबंधित खबर
और खबरें