सदर अस्पताल में संचालित दीदी की रसोई सेवा का छह वर्ष पूरा

सदर अस्पताल में संचालित

By ARUN KUMAR | July 18, 2025 5:31 PM
an image

पूर्णिया. सदर अस्पताल पूर्णिया में मरीजों को स्वच्छ, पौष्टिक तथा गुणवत्तापूर्ण भोजन की उपलब्धता में आज एक नया अध्याय जुड़ गया. स्वास्थ्य विभाग तथा जीविका के अभिसरण से पिछले छह वर्षों से पूर्णिया पूर्व में गठित आकाश दीदी की रसोई द्वारा अस्पताल के मरीजों को ससमय तीनों समय का भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है. आज ही के दिन वर्ष 2019 में सदर अस्पताल, पूर्णिया में दीदी की रसोई की सेवा का शुभारम्भ किया गया था. अस्पताल परिसर में संचालित दीदी के रसोई के छह वर्ष पूरा होने के अवसर पर आयोजित एक कार्यक्रम में अध्यक्ष सीता देवी ने कहा कि हम उन सभी जीविका दीदियों को धन्यवाद देते हैं जो अपनी लगनशीलता तथा कड़े परिश्रम के बल पर इस उपलब्धि को हासिल किया है. पिछले 6 वर्षों से लगातार बिना एक दिन विराम किये इस दीदी की रसोई के माध्यम से अस्पताल में भर्ती मरीजों को पौष्टिक और स्वच्छ भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है.

300 से अधिक मरीजों को तीनों पहर का भोजन

संबंधित खबर और खबरें

यहां पूर्णिया न्यूज़ (Purnia News), पूर्णिया हिंदी समाचार (Purnia News in Hindi),ताज़ा पूर्णिया समाचार (Latest Purnia Samachar),पूर्णिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Purnia Politics News),पूर्णिया एजुकेशन न्यूज़ (Purnia Education News),पूर्णिया मौसम न्यूज़ (Purnia Weather News)और पूर्णिये क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version