जिला की तर्ज पर अमौर में खुला अंचल आपातकालीन संचालन केंद्र पूर्णिया. जिले के निचले इलाकों में संभावित बाढ़ की आशंका के मद्देनजर जिला आपदा विभाग ने बाढ़ पूर्व तैयारियों की समीक्षा की. इस दौरान डीएम के निर्देश पर सोमवार को आपदा प्रबंधन पदाधिकारी द्वारा पूर्णिया के सौरा तटबंध डाउन स्ट्रीम एवं बायसी अनुमंडल के बाढ़ प्रभावित अंचल अमौर का विभागीय एसओपी में दिये गये बिंदुओं के अनुसार उपलब्ध व्यवस्था का जायजा लिया. अमौर सीओ ने बताया कि जिला आपातकालीन संचालन केंद्र की तर्ज पर यहां बाढ़ के दौरान अंचल आपातकालीन संचालन केंद्र बनाया गया है. आपदा प्रबंधन पदाधिकारी ने सीओ अमौर को संभावित बाढ़ पूर्व तैयारी 2025 के आलोक में आवश्यक दिशा निर्देश दिया. उन्होंने कार्यालय परिसर में रखे गये पॉलीथीन शीटस, लाइफ जैकेट आदि के रख रखाव एवं सफ़ाई पर आवश्यक निर्देश दिया. साथ ही उनके द्वारा बाढ़ प्रमंडल के कनीय अभियंता के साथ पंचायत असजा मोबैया के चंका गांव व रंगरैया लालटोली गांव के वार्ड नं- 09 में बाढ़ निरोधात्मक और एंटी एरोजन कार्य का स्थलीय निरीक्षण किया गया. रंगरैया लाल टोली व यादव टोली को जोड़ने वाली सड़क के कटाव का भी निरीक्षण किया गया व ग्रामीण कार्य विभाग कार्य प्रमंडल बायसी के कार्यपालक अभियंता को जल्द से जल्द सही कराने हेतु सूचना दूरभाष पर दिया गया. उन्होंने कनीय अभियंता बाढ़ नियंत्रण को बाढ़ पूर्व सभी तैयारी करने का आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया. इस दौरान उनके साथ कनीय अभियंता, सीओ, अमौर आदि उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें