एनएसएस यूनिट वन की उपलब्धियों पर हुई चर्चा

पूर्णिया

By Abhishek Bhaskar | June 22, 2025 6:45 PM
an image

पूर्णिया. योग दिवस को लेकर पीजी विभाग एनएसएस यूनिट वन की ओर से कार्यक्रम में कुलपति प्रो. विवेकानंद सिंह ने कहा कि योग केवल शारीरिक व्यायाम नहीं, बल्कि मानसिक शांति और जीवन संतुलन का मार्ग है. हमें इसे अपने जीवन का अभिन्न हिस्सा बनाना चाहिए. योग फॉर वन वर्ल्ड , वन हेल्थ नामक थीम की भी चर्चा की. इस अवसर पर एनएसएस यूनिट वन की कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. वंदना भारती ने भविष्य में विद्यार्थियों के हितार्थ अन्य कार्यक्रम को सुचारू रूप से करवाने हेतु पीजी यूनिट में कुछ विशेष सुविधाओं की मांग की ताकि सही समय पर स्वयंसेवकों की रिपोर्ट एवं अन्य गतिविधि का संचालन सुचारू रूप से हो सके . साथ ही विद्यार्थियों और स्वयंसेवकों की सक्रिय गतिविधियों की जानकारी भी दी . पूर्णिया अभियंत्रण महाविद्यालय में विगत सप्ताह हुए एड्स नियंत्रण वर्कशॉप में एनएसएस यूनिट वन के स्वयंसेवकों द्वारा पुरस्कार जीतने के बारे में बताया . पीजी हिंदी विभाग से साक्षी कुमारी , राजा कुमार , मनीषा कुमारी , हनी कुमारी , आदर्श कुमार , नित्यम कुमार , विजेता कुमारी, रसायनशास्त्र विभाग से रंजीत कुमार के वर्कशॉप में सक्रिय रूप से प्रतिभाग करने के बारे में जानकारी दी . पूरे कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं , प्राध्यापकों , अधिकारियों एवं कर्मचारियों को शारीरिक, मानसिक और भावनात्मक रूप से सशक्त बनाना था. योग सत्र का संचालन योग गुरु सुरेंद्र ने किया. इस मौके पर प्रो. पटवारी यादव , प्रो. रामदयाल पासवान , प्रो. एस के सुमन , प्रो. देवनारायण यादव , प्रो. आफताब आलम , डॉ. किसलय किशोर, कुंदन कुमार , रोहित पटेल , विकास कुमार, छात्र-छात्राओं , राजा कुमार , मोनी प्रिया,विजेता कुमारी , ज्योति कुमारी , साक्षी कुमारी आदि ने उत्साहपूर्वक भाग लिया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पूर्णिया न्यूज़ (Purnia News), पूर्णिया हिंदी समाचार (Purnia News in Hindi),ताज़ा पूर्णिया समाचार (Latest Purnia Samachar),पूर्णिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Purnia Politics News),पूर्णिया एजुकेशन न्यूज़ (Purnia Education News),पूर्णिया मौसम न्यूज़ (Purnia Weather News)और पूर्णिये क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version