पूर्णिया कोर्ट-सहरसा रेलखंड पर ट्रेनों की गति बढ़ाने की कवायद

पूर्णिया कोर्ट-सहरसा रेलखंड पर ट्रेनों की गति बढ़ाने की रेलवे की योजना है. इस दिशा में रेलवे ट्रैक को और ठोस करने की कवायद चल रही है.

By Abhishek Bhaskar | June 16, 2025 7:15 PM
an image

जानकीनगर. पूर्णिया कोर्ट-सहरसा रेलखंड पर ट्रेनों की गति बढ़ाने की रेलवे की योजना है. इस दिशा में रेलवे ट्रैक को और ठोस करने की कवायद चल रही है. इस बाबत पूर्व मध्य रेलवे समस्तीपुर रेल मंडल के वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक विजय प्रकाश ने बताया कि पूर्णिया कोर्ट-सहरसा बड़ी लाइन पर ट्रेन को अधिक गति प्रदान करने के लिए रेलवे ट्रैक को काफी मजबूत और ठोस किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि इस कार्य के दौरान ट्रेन परिचालन में कुछ विलंब हो रहा है. जल्द ही नीयत समय से ट्रेनों का परिचालन होगा. बता दें कि पूर्णिया कोर्ट से सहरसा बड़ी लाइन रेलखंड पर इन दिनों घंटों ट्रेनों के परिचालन में विलंब से रेलयात्रियों को अतिरिक्त इंतजार करना पड़ रहा है. रेल यात्रियों ने बताया कि पूर्णिया कोर्ट-सहरसा व बनमनखी बिहारीगंज रेलखंड पर इन दिनों पैसेंजर ट्रेन काफी विलंब से चल रही है. यात्रियों ने बताया कि गाड़ी संख्या 55570-55569 सहरसा-पूर्णिया कोर्ट, गाड़ी संख्या -75258-75257 सहरसा-पूर्णिया जंक्शन, गाड़ी संख्या-75260- 75259 सहरसा-पूर्णिया काफी विलंब से चल रही है. ———————– पैसेंजर ट्रेनों में बोगी बढ़ाने की मांग पूर्णिया कोर्ट. सहरसा बड़ी लाइन रेलखंड पर चलने वाली पैसेंजर ट्रेन में बोगी कम रहने के कारण रेलवे स्टेशनों और हाल्ट पर रेलयात्री ट्रेन के बोगियों में भीड़ रहने के कारण रेलयात्री टिकट कटाकर ट्रेन के बोगियों में चढ़ नहीं पाते हैं. ट्रेन में चढ़ नहीं पाने पर टिकट का पैसा भी बर्बाद हो जाता है और आगे परेशानियों का सामना करना पड़ता है. यात्रियों ने पैसेंजर ट्रेनों में बोगी बढ़ाने की मांग की है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पूर्णिया न्यूज़ (Purnia News), पूर्णिया हिंदी समाचार (Purnia News in Hindi),ताज़ा पूर्णिया समाचार (Latest Purnia Samachar),पूर्णिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Purnia Politics News),पूर्णिया एजुकेशन न्यूज़ (Purnia Education News),पूर्णिया मौसम न्यूज़ (Purnia Weather News)और पूर्णिये क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version