कुसहा गांव में आग लगने से आठ घर जले, 2.50 लाख नगद समेत लाखों के सामान खाक

2.50 लाख नगद समेत लाखों के सामान खाक

By Abhishek Bhaskar | May 18, 2025 6:04 PM
feature

प्रतिनिधि,कसबा. कसबा थाना क्षेत्र के संझेली पंचायत के वार्ड संख्या 7 स्थित कुसहा गांव में रविवार को अचानक लगी आग से 8 परिवारों के कुल 8 घर जलकर राख हो गये. आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है. जानकारी के अनुसार रविवार को करीब 11 बजे गांव में ही मकई काटने गए 8 मजदूर परिवारों के घर में अचानक आग लग गई. घर में रखें नगद, अनाज व अन्य सामग्री जलकर राख हो गयी. स्थानीय ग्रामीण मो जुबेर ने बताया कि खेत में मकई काटने गए मो इरशाद, मसोंमात रसीना, मो जुम्मन, रईसा, मो नईम, मो अबुजर, मो करीम के घर जलकर राख हो गये. सूचना मिलते ही मजदूर जबतक अपने घर पहुंचे तबतक आग की लपटें बहुत तेज हो चुकी थीं. घर से कुछ भी निकालना नमुमकिन हो गया था. स्थानीय ग्रामीणों ने आग पर काबू पाने की काफी कोशिश की लेकिन आग ने देखते ही देखते कुल 8 घरों को अपने आगोश में लेकर स्वाहा कर दिया. इधर, कसबा थाना को सूचना मिलते ही दो दमकल की टीम घटनास्थल पर पहुंची. ग्रामीणों की मदद से काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. वहीं पीड़ित जुम्मन ने बताया कि घर में रखे बक्सा में 2 लाख 50 हजार रुपए नगद था जो उन्होंने जमीन खरीदने को रखे थे. वह भी आग में जलकर राख हो गये. मामले को लेकर कसबा अंचलाधिकारी रीता कुमारी ने बताया कि आग लगने की सूचना मिली है. राजस्व कर्मचारी को घटनास्थल पर भेजा गया है. राजस्व कर्मचारी के जांच प्रतिवेदन के आधार पर पीड़ित परिवारों को सरकारी मुआवजा दिया जायेगा.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पूर्णिया न्यूज़ (Purnia News), पूर्णिया हिंदी समाचार (Purnia News in Hindi),ताज़ा पूर्णिया समाचार (Latest Purnia Samachar),पूर्णिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Purnia Politics News),पूर्णिया एजुकेशन न्यूज़ (Purnia Education News),पूर्णिया मौसम न्यूज़ (Purnia Weather News)और पूर्णिये क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version