पूर्णिया में बिजली की व्यवस्था को लेकर पप्पू यादव ने की बैठक पूर्णिया. पूर्णिया लोकसभा क्षेत्र की बिजली व्यवस्था को लेकर शनिवार को सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने बिजली विभाग के तमाम अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के साथ एक बैठक की. इस बैठक में एसी, एक्जीक्यूटिव इंजीनियर, एसडीओ, जेई सहित बिजली विभाग के विभिन्न स्तर के अधिकारी मौजूद थे. बैठक का उद्देश्य था पूर्णिया शहरी और ग्रामीण इलाकों में बिजली की आपूर्ति को सुधारना और आमजन की शिकायतों का त्वरित समाधान सुनिश्चित करना. सांसद ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि नगर क्षेत्र में कम से कम 23 घंटे और ग्रामीण क्षेत्रों में 16 से 18 घंटे बिजली आपूर्ति अनिवार्य रूप से सुनिश्चित की जाये. उन्होंने विशेष रूप से रात के समय बिजली कटौती पर नाराज़गी जाहिर की और कहा कि शहरों में आकर पढ़ाई करने वाले गरीब छात्र, मखाना उद्योग में काम करने वाले सैकड़ों मजदूर, छोटे दुकानदार और आम लोग रात की बिजली कटौती से गंभीर संकट में पड़ जाते हैं. यह सिर्फ बिजली नहीं, जीवन की मूलभूत सुविधा है. पप्पू यादव ने यह भी कहा कि बिजली विभाग के अधिकारी और कर्मचारी लोगों की शिकायतों को गंभीरता से लें, और जनता के कॉल को अवश्य रिसीव बैठक के दौरान बिजली विभाग के अधिकारियों ने ट्रांसफार्मर, पोल और तारों के रखरखाव एवं नये कार्यों की विस्तृत जानकारी दी. अधिकारियों ने भरोसा दिलाया कि जल्द ही पूर्णिया और इसके आसपास के क्षेत्रों में बिजली व्यवस्था को सुदृढ़ किया जाएगा.उन्होंने बैठक में स्पष्ट किया कि यह बैठक केवल समीक्षा के लिए नहीं, बल्कि समाधान सुनिश्चित करने के लिए है. सांसद ने सभी अधिकारियों से आग्रह किया कि वे अपने क्षेत्र में बिजली व्यवस्था की स्थिति को प्राथमिकता दें और हर परिवार तक रोशनी पहुंचे, यह सुनिश्चित करें.सांसद पप्पू यादव ने कहा कि बिजली की सुचारू आपूर्ति न सिर्फ जीवन को सहज बनाती है, बल्कि शिक्षा, स्वास्थ्य और रोज़गार जैसे क्षेत्रों में भी इसका व्यापक असर होता है. इसलिए यह जिम्मेदारी हम सबकी है कि हम पूर्णिया को ‘24×7 बिजली वाला स्मार्ट क्षेत्र’बनायें.
संबंधित खबर
और खबरें