सोनदीप फीडर में आज पांच घंटा विद्युत आपूर्ति रहेगी बाधित
विद्युत आपूर्ति प्रशाखा भवानीपुर के अधीन 17 जून को 33 केवी सोनदीप फीडर में बिजली विभाग द्वारा 33/केवी लाइन में ट्री कटिंग और मेंटेनेंस का काम किया जायेगा. इसी लिए सोनदीप पीएसएस से जुड़े सभी 11 केवी फीडर बंद रहेंगे.
By Abhishek Bhaskar | June 16, 2025 8:08 PM
भवानीपुर. विद्युत आपूर्ति प्रशाखा भवानीपुर के अधीन 17 जून को 33 केवी सोनदीप फीडर में बिजली विभाग द्वारा 33/केवी लाइन में ट्री कटिंग और मेंटेनेंस का काम किया जायेगा. इसी लिए सोनदीप पीएसएस से जुड़े सभी 11 केवी फीडर बंद रहेंगे. कनीय विद्युत अभियंता दशरथ मंडल ने बताया कि सुबह 5 बजे से लेकर 10 बजे दिन तक बंद रहेगा. वृक्ष की कटाई नहीं होने से हमेशा विद्युत आपूर्ति में बाधा पहुंचती है इसलिए इन समस्याओं को दूर करने के लिए वृक्ष की कटाई अति आवश्यक है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां पूर्णिया न्यूज़ (Purnia News), पूर्णिया हिंदी समाचार (Purnia News in Hindi),ताज़ा पूर्णिया समाचार (Latest Purnia Samachar),पूर्णिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Purnia Politics News),पूर्णिया एजुकेशन न्यूज़ (Purnia Education News),पूर्णिया मौसम न्यूज़ (Purnia Weather News)और पूर्णिये क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .