कॉलेज की ईमेल आइडी अलग, करेंगे उचित कार्रवाई : प्रधानाचार्य

बेवजह का हंगामा करने से बचने की छात्रों से की अपील

By Abhishek Bhaskar | July 1, 2025 6:50 PM
feature

नेहरू कॉलेज के नाम से ईमेल बनाकर विरोध पर उतारू छात्र बेवजह का हंगामा करने से बचने की छात्रों से की अपील पूर्णिया. मारपीट के मामले में नेहरू कॉलेज के नाम से ईमेल बनाकर वहां के छात्र विरोध पर उतारू हैं. आरोप है कि बीते 28 जून को आमिर खुसरु नामक छात्र से कॉलेज प्रशासन ने अमानवीय व्यवहार किया है. इसे लेकर विवि प्रशासन से कार्रवाई की गुहार लगायी है. इधर, नेहरू कॉलेज बहादुरगंज के प्रभारी प्रधानाचार्य डॉ मो जमीरूल आलम ने बताया कि उपरोक्त ईमेल आइडी नेहरू कॉलेज की नहीं है. उन्होंने बताया कि नेहरू कॉलेज को आइडी पूर्णिया विवि ने निर्धारित की है जो उपरोक्त आइडी से भिन्न है. प्रभारी प्रधानाचार्य डॉ मो जमीरूल आलम ने बताया कि चूंकि नेहरू कॉलेज के नाम से एक और ईमेल आइडी का मामला संज्ञान में आ गया है, इसलिए इस बारे में उचित मार्गदर्शन प्राप्त कर कार्यवाही करेंगे. प्रभारी प्रधानाचार्य डॉ मो जमीरूल आलम ने बताया कि कॉलेज में शिक्षक व कर्मियों के अधिकांश पद खाली हैं. ऐसे में न्यूनतम संसाधन में छात्र सुविधाओं को प्राथमिकता दी जाती है. 28 जून को कॉलेज में यूजी की परीक्षा संचालित हो रही थी. उसी के साथ-साथ छात्र-छात्राओं के प्रवेश पत्र पर साइन भी किया जा रहा था. दोपहर बाद कर्मी लंच करने लगे. इसी दौरान काम में देर होने की बात कहकर आमिर खुसरु नामक छात्र ने हंगामा करना शुरू दिया. उसे अनुशासन में रहने कहा गया पर वह नहीं माना और उल्टा वीडियो बनाना शुरू कर दिया. उसे ऐसा करने से रोका गया. इस मामले को बेवजह तूल दिया जा रहा है. प्रभारी प्रधानाचार्य डॉ मो जमीरूल आलम ने बताया कि मंगलवार को छात्रों की ओर से कुछ प्रबुद्धजनों का शिष्टमंडल आया था. वस्तुस्थिति जानने के बाद यह शिष्टमंडल भी कॉलेज प्रशासन के पक्ष से संतुष्ट होकर लौट गया. छात्रों से अपील है कि बेवजह का हंगामा करने की बजाय वे अपनी पढ़ाई पर ध्यान दें और कॉलेज आकर शिक्षकों से मार्गदर्शन प्राप्त करें.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पूर्णिया न्यूज़ (Purnia News), पूर्णिया हिंदी समाचार (Purnia News in Hindi),ताज़ा पूर्णिया समाचार (Latest Purnia Samachar),पूर्णिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Purnia Politics News),पूर्णिया एजुकेशन न्यूज़ (Purnia Education News),पूर्णिया मौसम न्यूज़ (Purnia Weather News)और पूर्णिये क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version