हरदा. केनगर प्रखंड की सतकोदरिया पंचायत के कार्यपालक सहायक गौरव कुमार, तकनीकी सहायक जुली कुमारी, आई टी सहायक शाद प्रवीण का केनगर प्रखंड से स्थानांतरण डगरुआ प्रखंड के बेलगच्छी पंचायत में होने पर पंचायत भवन परिसर में विदाई सह सम्मान समारोह किया गया. सतकोदरिया मुखिया प्रतिनिधि सुरेंद्र टुडू , सरपंच सह जिला अध्यक्ष अजाउर रहमान उर्फ पप्पू भाई की अध्यक्षता में हुए समारोह में सभी पंचायत प्रतिनिधियों ने उनके कार्यकाल की अच्छी सराहना की.इस मौके पर पंचायत सचिव पिंटू कुमार,उप मुखिया प्रवीण कुमार पोद्दार, प्रेम प्रकाश सिंह ,मो. शाहजहां, उतेंदर ,मो.सद्दाम,वार्ड सदस्य वकील शर्मा,मनोहर गोस्वामी, स्वास्थ्य पर्यवेक्षक संजीव कुमार,मो.उस्मान,ठाकुर मरांडी, ग्राम कचहरी सचिव आलम आदि मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें