भवानीपुर. प्रखंड क्षेत्र के बसंतपुर चिंतामणि उसकावरी पंचायत के प्राथमिक विद्यालय महेशपुर में शनिवार को मिशन निपुण बिहार दिवस के रूप में विद्यालय के प्रधानाध्यापक राकेश रोशन विद्यार्थी की अध्यक्षता में आयोजित किया गया. उन्होंने कहा कि इसके तहत लक्ष्य को ससमय पूरा करने के लिए सरकारी विद्यालयों में कई गतिविधियां संचालित की जा रही हैं. इसका उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि देश का प्रत्येक बच्चा 2026-27 तक कक्षा 01 से 03 के अंत तक आवश्यक रूप से बुनियादी साक्षरता और संख्यात्मकता प्राप्त कर ले जिससे बच्चों में शुरू से शिक्षा के प्रति जागरूकता के साथ-साथ आत्मबल आए. मौके पर विद्यालय के छात्र छात्राएं एवं शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें