पूर्णिया. भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय वनभाग में सभी मंडल अध्यक्षों के साथ एक बैठक की गयी. बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष मनोज सिंह ने की और मंडल अध्यक्षों से सभी बूथ कमेटी को विस्तार व मजबूत करने की विस्तृत चर्चा की. बैठक में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे प्रदेश उपाध्यक्ष सह बिहार विधान परिषद सदस्य प्रमोद चंद्रवंशी ने सभी मंडल अध्यक्षों से क्रमवार बूथ कमेटी के बारे में जानकारी ली. उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव-2025 को ध्यान में रखते हुए भाजपा बूथ कमेटी की मजबूती के लिए कार्य कर रही है. इस नजरिये से उन्होंने कई अहम निर्देश भी दिए और कहा कि बिहार में फिर एक बार नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए की सरकार बनने जा रही है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत उल्लेखनीय रूप से विश्व की चौथी अर्थव्यवस्था बन चुकी है और विकसित भारत के संकल्प को साकार करने की ओर अग्रसर है . मोदी सरकार के 11 वर्ष अनेक ऐतिहासिक उपलब्धियों के साथ पूरे हो रहे हैं. बैठक में जिला महामंत्री श्री संजय पोद्दार व सभी प्रखंडों के भाजपा अध्यक्ष उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें