निगरानी समिति की बैठक में उचित मूल्य पर बीज उपलब्ध कराने पर जोर

निगरानी समिति की बैठक

By Abhishek Bhaskar | April 30, 2025 7:12 PM
an image

श्रीनगर. कृषि कार्यालय सभागार परिसर में एकदिवसीय प्रखंडस्तरीय उर्वरक निगरानी समिति की बैठक प्रखंड प्रमुख शाहनवाज आलम की अध्यक्षता में आयोजित की गई . मुख्य रूप से बैठक में उप प्रमुख परवेज आलम, प्रखंड विकास पदाधिकारी गनोर पासवान, अंचलाधिकारी निकिता अग्रवाल, प्रभारी प्रखंड कृषि पदाधिकारी अशोक कुमार पंजियार भी मौजूद थे. प्रखंड प्रमुख ने बताया कि बैठक में मुख्य रूप से विचार किया गया कि कृषकों को सुलभ दर पर बीज उपलब्ध हो और उचित मूल्य पर उपलब्ध करायी जा सके. सरकार की जीरो टोलरेंस नीति के अंतर्गत सुनिश्चित करना और उनकी सतत निगरानी करने पर जोर दिया गया. रबी मौसम हेतु प्रखंड में फसलों की आच्छादित क्षेत्र के अनुसार उर्वरकों की आवश्यकता का आकलन करना आदि मुद्दों पर विचार विमर्श किया गया. बैठक में प्रखंड कृषि समन्वयक धनंजय कुमार, प्रखंड कृषि सलाहकार , जनप्रतिनिधि मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पूर्णिया न्यूज़ (Purnia News), पूर्णिया हिंदी समाचार (Purnia News in Hindi),ताज़ा पूर्णिया समाचार (Latest Purnia Samachar),पूर्णिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Purnia Politics News),पूर्णिया एजुकेशन न्यूज़ (Purnia Education News),पूर्णिया मौसम न्यूज़ (Purnia Weather News)और पूर्णिये क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version