प्रखंड बीस सूत्री कार्यालय के उद्घाटन पर योजनाओं की पारदर्शिता पर बल

भवानीपुर

By Abhishek Bhaskar | June 24, 2025 6:23 PM
an image

भवानीपुर. भवानीपुर प्रखंड मुख्यालय प्रांगण में प्रखंड बीस सूत्री कार्यालय का मंगलवार को फीता काटकर विधिवत उद्घाटन किया गया . मुख्य अतिथि जदयू प्रदेश उपाध्यक्ष कलाधर मंडल, प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष मुकेश कुमार दिनकर, प्रशिक्षु बीडीओ विकाश कुमार एवं बीस सूत्री उपाध्यक्ष योगेंद्र महतो ने सभी बीससूत्री सदस्यों एवं दर्जनों एनडीए कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में संयुक्त रूप से फीता काटकर कार्यालय का उद्घाटन किया . इस मौके पर जदयू प्रदेश उपाध्यक्ष कलाधर मंडल ने कहा कि वर्तमान एनडीए सरकार में आमजनों की सुविधा के लिए सभी प्रखंडों में बीस सूत्री का गठन किया गया है . उन्होंने कहा कि बीस सूत्री के गठन होने से आम लोगों को सभी सरकारी योजनाओं की पारदर्शिता से अवगत कराया जायेगा. प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष मुकेश दिनकर ने कहा कि प्रखंड मुख्यालय प्रांगण में बीस सूत्री कार्यालय से प्रखंड एवं अन्य कार्यो से आनेवाले आमलोगों को सहायता देने का काम किया जायेगा. उन्होंने कहा कि सभी सरकारी योजनाओं की समय समय पर बीस सूत्री के माध्यम से जांच करवायी जाएगी. उन्होंने कहा कि सभी सरकारी कार्यो में पारदर्शिता बनाये रखना सबों का दायित्व बनता है. इसके लिए सभी बीस सूत्री सदस्य हमेशा तत्पर रहेंगे. मौके पर बीकोठी प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष माधव कुमार, रुपौली प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष मयंक कुमार सहित दर्जनों एनडीए कार्यकर्ता मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पूर्णिया न्यूज़ (Purnia News), पूर्णिया हिंदी समाचार (Purnia News in Hindi),ताज़ा पूर्णिया समाचार (Latest Purnia Samachar),पूर्णिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Purnia Politics News),पूर्णिया एजुकेशन न्यूज़ (Purnia Education News),पूर्णिया मौसम न्यूज़ (Purnia Weather News)और पूर्णिये क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version