अमौर में नये कार्यपालक सहायकों ने किया आवंटित पंचायतों का पदभार ग्रहण

पंचायती राज विभाग के निर्देश पर अमौर प्रखंड में कार्यपालक सहायकों के तबादले के बाद नये कार्यपालक सहायकों ने आवंटित पंचायतों का पदभार ग्रहण कर लिया है.

By Abhishek Bhaskar | August 4, 2025 8:00 PM
an image

अमौर. पंचायती राज विभाग के निर्देश पर अमौर प्रखंड में कार्यपालक सहायकों के तबादले के बाद नये कार्यपालक सहायकों ने आवंटित पंचायतों का पदभार ग्रहण कर लिया है. प्रखंड में नवपदस्थापित कर्मियों में डाटा इंट्री ऑपरेटर प्रियांशु कुमार, पंचायत सचिव मुरारी प्रसाद सिंह, तकनीकी सहायक मोजीबुर्र रहमान, मो असद, आई टी सहायक सनी कुमार व सुमीत कुमार सिंह को भवानीपुर पंचायत आवंटित किया गया है . इसी प्रकार कार्यपालक सहायकों में राजेश कुमार को दलमालपूर, शिथिलेश कुमार को धुरपैली, राहुल कुमार को बरबट्टा, रंजीत कुमार सिन्हा को तियरपाड़ा, आशीष कुमार को नितेन्द्र, तारिक अनवर को ज्ञानडोव, शहनवाज आलम को बकेनिया बरेली, मो शाहजहां को भवानीपूर, सुमित कुमार को बंगरा मेहदीपूर, मनोहर कुमार को बाड़ा ईदगाह, शानु कुमार को पोठिया गंगेली, अमन कुमार को अधांग, विशाल कुमार को डहुआबाड़ी, मुकेश कुमार सिन्हा को तालबाड़ी, अमित कुमार को रंगरैया लालटोली, किशोर कुमार भारती को आमगाछी, महेश कुमार यादव को खाड़ी महीनगांव एवं शहनवाज आलम को हफनिया पंचायत आवंटित किया गया है. वहीं डाटा इंट्री ऑपरेटरों में कृष्णा कुमार को हरिपूर, मिथुन कुमार पासवान को झौवारी, शंकर कुमार मंडल को खरहिया एवं नागेन्द्र कुमार झा को मझुवाहाट पंचायत आवंटित किया गया है . इसमें विष्णुपूर पंचायत में कार्यपालक सहायक का पद रिक्त रह गया है . पोठिया गंगेली पंचायत व अधांग पंचायत के कार्यपालक सहायक जिला में प्रतिनियुक्त हैं तथा तालबाड़ी व आमगाछी पंचायत में कार्यपालक सहायक योगदान नहीं कर पाये हैं.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पूर्णिया न्यूज़ (Purnia News), पूर्णिया हिंदी समाचार (Purnia News in Hindi),ताज़ा पूर्णिया समाचार (Latest Purnia Samachar),पूर्णिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Purnia Politics News),पूर्णिया एजुकेशन न्यूज़ (Purnia Education News),पूर्णिया मौसम न्यूज़ (Purnia Weather News)और पूर्णिये क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version