पूर्णिया. राजद के वरिष्ठ नेता व अनुभवी समाजवादी नेता मंगनीलाल मंडल के पार्टी का प्रदेश अध्यक्ष निर्वाचित होने पर पूर्णिया में राजद नेताओं ने खुशी का इजहार किया है और कहा है कि श्री मंडल के प्रदेश अध्यक्ष बनने से पार्टी में संगठनात्मक मजबूती आएगी. यहां जारी बयान में जिला प्रवक्ता सुनील कुमार शर्मा ने कहा है कि श्री मंडल के नेतृत्व में समाज का हर तबका राजद से जुड़ेगा. जिला प्रवक्ता श्री सर्मा ने कहा कि बिहार में पहली बार अतिपिछड़ा वर्ग से प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है. इससे इस वर्ग में पार्टी की पैठ सशक्त होगी और राजद एक बार फिर पुराने स्वरुप में उभरेगा जिसका सकारात्मक असर आगामी विधानसभा चुनाव में भी दिखेगा.
संबंधित खबर
और खबरें