पूर्णिया. पूर्णिया विवि के नये परीक्षा नियंत्रक प्रो. अरविंद कुमार वर्मा के लिए अगला पखवारा सबसे ज्यादा चुनौतीपूर्ण होगा. दरअसल, स्नातक तृतीय खंड और बीएड की परीक्षाएं मध्य मई में समाप्त हो जाएंगी. इसके बाद कॉपियों का निष्पक्ष तरीके से मूल्यांकन कराना, फिर टैबुलेशन और परीक्षाफल प्रकाशन तक निगरानी बरतनी होगी. चूंकि नये परीक्षा नियंत्रक ने ऐसे वक्त में कमान थामी है जब विवि परीक्षा विभाग पर गड़बड़ी के संगीन आरोप लगे हैं. नये परीक्षा नियंत्रक प्रो. अरविंद कुमार वर्मा के कार्यकाल में बड़े पैमाने पर कॉपियों के मूल्यांकन का यह पहला अवसर आयेगा. समुचित मूल्यांकन के साथ ही इस बात की प्राथमिकता पर भी ध्यान देना होगा कि लक्षित अवधि में परीक्षाफल का प्रकाशन भी हो.
संबंधित खबर
और खबरें