पूर्णिया. राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल के एसएनसीयू में एडमिट नवजातों के अभिभावकों को इन दिनों सर्द रातें खुले में झेलनी पड़ रही है. विभिन्न परिवारों के दर्जनों लोग वार्ड की दोनों ओर रात भर ठंड में ठिठुरते हैं. हालांकि एक तरफ के शेड में घेराव होने की वजह से थोड़ी बहुत ठण्ड से बचाव हो जाती है लेकिन दूसरी ओर बने शेड के तीन ओर से खुले होने की वजह से पछुवा सर्द हवा उक्त स्थान पर रहने वालों के हाड कंपा देती है. जीएमसीएच में चल रहे निर्माण कार्यों को लेकर कुछ दिनों पूर्व पश्चिमी भाग के शेड से सटे बिल्डिंग के ध्वस्त कर दिए जाने की वजह से एक बड़ा भाग खाली हो गया है जिसे वहां स्थित शेड में सीधे ठंडी हवा प्रवेश कर जाती है. आश्चर्य तो इस बात का है उक्त स्थान पर न सिर्फ नवजात के अभिभावक बल्कि नवजात की मां भी रहती है. ठण्ड का असर जच्चे और बच्चे दोनों के स्वास्थ्य को बुरी तरह प्रभावित कर सकता है. वहां रहने वाले लोग प्लास्टिक और कपडे को टांगकर ठण्ड से बचने के उपाय करने को मजबूर हैं.
संबंधित खबर
और खबरें