ठिठुरते हुए सर्द रातें बिताने पर मजबूर हैं एसएनसीयू में भर्ती नवजातों के परिजन

एसएनसीयू में

By Prabhat Khabar News Desk | November 27, 2024 5:27 PM
an image

पूर्णिया. राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल के एसएनसीयू में एडमिट नवजातों के अभिभावकों को इन दिनों सर्द रातें खुले में झेलनी पड़ रही है. विभिन्न परिवारों के दर्जनों लोग वार्ड की दोनों ओर रात भर ठंड में ठिठुरते हैं. हालांकि एक तरफ के शेड में घेराव होने की वजह से थोड़ी बहुत ठण्ड से बचाव हो जाती है लेकिन दूसरी ओर बने शेड के तीन ओर से खुले होने की वजह से पछुवा सर्द हवा उक्त स्थान पर रहने वालों के हाड कंपा देती है. जीएमसीएच में चल रहे निर्माण कार्यों को लेकर कुछ दिनों पूर्व पश्चिमी भाग के शेड से सटे बिल्डिंग के ध्वस्त कर दिए जाने की वजह से एक बड़ा भाग खाली हो गया है जिसे वहां स्थित शेड में सीधे ठंडी हवा प्रवेश कर जाती है. आश्चर्य तो इस बात का है उक्त स्थान पर न सिर्फ नवजात के अभिभावक बल्कि नवजात की मां भी रहती है. ठण्ड का असर जच्चे और बच्चे दोनों के स्वास्थ्य को बुरी तरह प्रभावित कर सकता है. वहां रहने वाले लोग प्लास्टिक और कपडे को टांगकर ठण्ड से बचने के उपाय करने को मजबूर हैं.

हर मौसम में रहती है परेशानी

ऐसे देखा जाय तो जीएमसीएच स्थित एसएनसीयू में एडमिट नवजातों के अभिभावकों के लिए वर्तमान स्थान पर रहना हर मौसम में परेशानी का सबब है. जाड़े का मौसम हो या गर्मी का या फिर बरसात का ही मौसम ही क्यों न हो. बरसात में तो जगह नीची होने के कारण अक्सर वहां जलजमाव हो जाता है और लोगों को जगह छोडनी पड़ती है. अस्पताल प्रशासन की माने तो जल्द ही नए भवन में नवजातों के लिए विशेष देखभाल यूनिट के साथ साथ उनके अभिभावकों के लिए भी रहने की जगह उपलब्ध हो जायेगी.

निकू पिकू तथा धर्मशाला अबतक नहीं हुआ हैंडओवर

बोले परिजन

भागवत ऋषि, कदवा टोली गुलाबबाग निवासीफोटो. 27 पूर्णिया 1

सुषमा देवी, कसबा निवासीफोटो. 27 पूर्णिया 2फोटो -27 पूर्णिया 3- जीएमसीएच स्थित एसएनसीयू के निकट बना शेड

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां पूर्णिया न्यूज़ (Purnia News), पूर्णिया हिंदी समाचार (Purnia News in Hindi),ताज़ा पूर्णिया समाचार (Latest Purnia Samachar),पूर्णिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Purnia Politics News),पूर्णिया एजुकेशन न्यूज़ (Purnia Education News),पूर्णिया मौसम न्यूज़ (Purnia Weather News)और पूर्णिये क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version