तबादले पर प्रोन्नत शिक्षक को दी विदाई

अमौर

By Abhishek Bhaskar | July 25, 2025 6:32 PM
an image

अमौर. उच्च विद्यालय लखनारे में गुरुवार को विदाई सह सम्मान समारोह में विद्यालय शिक्षक मो शरीफ जिया को तबादले व पदोन्नति पर सम्मान के साथ भावपूर्ण विदाई दी गई. प्रधानाध्यापक देव नारायण विश्वास के नेतृत्व में आयोजित इस समारोह की अध्यक्षता पंचायत मुखिया नैय्यर आलम की जबकि मंच संचालन शिक्षक मो सरफराज आलम ने किया. समारोह में प्रधानाध्यापक देव नारायण विश्वास ने कहा कि मो शरीफ जिया 01.09.2019 को उत्क्रमित उच्च विद्यालय लखनारे में योगदान किये थे. उन्होंने लगभग छह वर्षों तक विद्यालय में अपने कर्तव्यों का बखूबी निर्वहन किये हैं . 23.07.2025 को विभागीय निर्देश पर पदोन्नति पाकर उच्च विद्यालय अधांग, प्रखंड जलालगढ़ में प्रधानाध्यापक पद पर योगदान किये हैं .उन्होंने अपने कार्यकाल में शैक्षणिक कार्य दायित्वों को पूरी निष्ठा के साथ निर्वहन किया हैं तथा शिक्षा के विकास में अहम भूमिका निभायी है जो सराहनीय है . समारोह में मुखिया नैय्यर आलम, सरपच जाकी अहमद, पूर्व सरपंच सज्जाद आलम, पूर्व प्रधानाध्यापक मो वाजुद्दीन आदि ने मुख्य रूप से विचार प्रकट किये . मौके पर स्थानांतरित शिक्षक मो शरीफ जिया ने शिक्षकों को अपने संदेश में कहा कि शिक्षकों को अपने कर्म और दायित्व के प्रति हमेशा सचेष्ट रहना चाहिए कर्म से जहां पथ प्रशस्त होता है वहीं उनकी दी हुई शिक्षा से समाज सजग होता है. उन्होंने कर्म की प्रधानता पर बल देते हुए शिक्षकों को उनके कर्तव्य का स्मरण दिलाया और कहा कि कर्म का फल अवश्य मिलता है. समारोह में सभी लोगों का अपने प्रति स्नेह व प्यार देख स्थांतरित शिक्षक भाव विह्वल हो गये . इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षकों व छात्र छात्राओं ने मो शरीफ जिया को नम आंखों से भावपूर्ण विदाई दी . मौके पर विद्यालय शिक्षक मो अरसद आलम, नशीम अख्तर, चन्दन कुमार, राहुल चन्द्र, पूजा वर्मा, रूबी कुमारी, रसना कुमारी, खुशबू कुमारी, कुन्दन कुमार सहित बड़ी संख्या में विद्यालय के छात्र छात्राएं व अभिभावकगण मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पूर्णिया न्यूज़ (Purnia News), पूर्णिया हिंदी समाचार (Purnia News in Hindi),ताज़ा पूर्णिया समाचार (Latest Purnia Samachar),पूर्णिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Purnia Politics News),पूर्णिया एजुकेशन न्यूज़ (Purnia Education News),पूर्णिया मौसम न्यूज़ (Purnia Weather News)और पूर्णिये क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version