आमवि रौटा में स्थानांतरित शिक्षक को दी विदाई

बैसा.

By Abhishek Bhaskar | June 29, 2025 6:55 PM
feature

बैसा. आदर्श मध्य विद्यालय रौटा में पदस्थापित शिक्षक रजनीशकांत के स्थानांतरण पर विद्यालय परिवार ने भावभीनी विदाई दी. समारोह की अध्यक्षता करते हुए विद्यालय के प्रधानाध्यापक राम कुमार रमण ने अपने संबोधन में रजनीशकांत के शैक्षणिक योगदान और अनुशासनप्रियता की सराहना की. कहा कि उनका कार्यकाल विद्यालय के लिए प्रेरणास्रोत रहा है. उन्होंने कहा कि रजनीशकांत ने विद्यार्थियों की शिक्षा के साथ-साथ विद्यालय के शैक्षणिक माहौल को भी सुदृढ़ करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी. इस अवसर पर बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रखंड सचिव आदिल अनवर ने कहा कि रजनीशकांत जैसे समर्पित शिक्षक कहीं भी जाएं, वहां के शैक्षणिक वातावरण को सकारात्मक रूप से प्रभावित करेंगे. समारोह में विद्यालय के शिक्षक नदीम अख्तर, उमर फारूक, शहजाज आलम, मोहम्मद सलमान, शिक्षिकाएं नीलम पांडेय, निशांत जबीं, निखत प्रवीण ने भी अपने-अपने विचार साझा किए . इस दौरान शिक्षक मयंक कुमार मुख्य रूप मौजूद रहे. सभी शिक्षकों ने उन्हें उपहार एवं पुष्पगुच्छ भेंट कर विदाई दी. माहौल भावुक हो गया जब रजनीश कांत ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि इस विद्यालय से जुड़ी यादें हमेशा उनके साथ रहेंगी और वे हमेशा इस संस्थान के विकास की कामना करते रहेंगे.कार्यक्रम का समापन सभी शिक्षकों द्वारा सामूहिक रूप से उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना के साथ हुआ.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पूर्णिया न्यूज़ (Purnia News), पूर्णिया हिंदी समाचार (Purnia News in Hindi),ताज़ा पूर्णिया समाचार (Latest Purnia Samachar),पूर्णिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Purnia Politics News),पूर्णिया एजुकेशन न्यूज़ (Purnia Education News),पूर्णिया मौसम न्यूज़ (Purnia Weather News)और पूर्णिये क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version