श्रीनगर. हज के लिए सऊदी अरब जा रहे लोगों के लिए सम्मान समारोह आयोजित किया गया. . सधुवेली गांव के हाजी सलीम, उनकी पत्नी एवं जगेली पंचायत के रहिकपुर गांव से हज यात्रा पर जा रहे मौलाना हाजी मोहम्मद गयासुद्दीन ओर उनकी पत्नी के लिए यह समारोह हुआ. इस मौके पर महताब आलम, अंजार सरपंच महफूज आलम, मोहम्मद हससाम , मोहम्मद फिरोज आलम, हाफिज रऊफ आलम, हाजी कमरुद्दीन, हाजी मोहम्मद इलियास, शाहबाज आलम, पूर्व मुखिया हबीबुर रहमान, जहांगीर आलम, पूर्व सरपंच पति मंजूर आलम, अब्दुल कुड्डूस, अबरार आलम , शादाब आलम, तौसीफ रजा , शाहनवाज आलम आदि मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें