श्रीनगर. थाना पुलिस ने थाना कांड संख्या 63- 2025 में 599 प्रतिबंधित कफ सीरप बरामदगी के नामजद पांचवें प्राथमिकी अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है. थानाध्यक्ष दीपक कुमार सिंह ने बताया कि इस कांड संख्या के चार नामजद प्राथमिकी अभियुक्त को पहले ही जेल भेज दिया गया है. पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति कसबा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बेनेली पंचायत के वार्ड एक खाना घाट निवासी है. पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति मो अशरफ उर्फ मोहम्मद उस्मान को कसबा पुलिस के सहयोग पर बनेली बाजार से गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार व्यक्ति को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
संबंधित खबर
और खबरें