आसमान से दिन भर बरसे आग के गोले, भीषण गर्मी से अस्त-व्यस्त रहा जनजीवन

मौसम का कहर अब आसमान से आग बन कर बरस रहा है. सोमवार को पूरे दिन आसमान से आग के गोले बरसते रहे. यहां के लोग दिनभर गर्मी से बेहाल रहे.

By AKHILESH CHANDRA | June 9, 2025 7:02 PM
an image

अगले 12 घंटे के बाद गर्मी से राहत मिलने के आसार

11 जून से मौसम में बदलाव शुरू होने की है संभावना

सोमवार की सुबह सूर्योदय के साथ ही इस बात का अहसास हो गया था कि आसमान से आग बरसने वाली है. दस बजते-बजते धूप इतनी कड़ी और तीखी हो गयी कि घर से बाहर निकलने का साहस कई लोग नहीं जुटा सके. निकले वही लोग जिनकी मजबूरी थी. मौसम विभाग की मानें तो तीन दिनों से तापमान लगातार उछाल खा रहा है. मौसम विभाग के मुताबिक, तापान्तर में बढ़ोतरी होने के कारण भी परेशानी बढ़ी है. पिछले तीन दिनों के अंदर तापमान में उतार-चढ़ाव हो रहा है. वैसे, सोमवार की दोपहर तापमान की रीयल फिलिंग 40 डिग्री जैसी थी, पर शाम होते-होते इसमें थोड़ी स्थिरता आयी. मौसम के इस कहर का असर सड़कों और बाजारों पर भी पड़ा.

लोड शेडिंग से विद्युत उपभोक्ता परेशान

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां पूर्णिया न्यूज़ (Purnia News), पूर्णिया हिंदी समाचार (Purnia News in Hindi),ताज़ा पूर्णिया समाचार (Latest Purnia Samachar),पूर्णिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Purnia Politics News),पूर्णिया एजुकेशन न्यूज़ (Purnia Education News),पूर्णिया मौसम न्यूज़ (Purnia Weather News)और पूर्णिये क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version