मुख्यमंत्री को लेकर रंगपुरा दक्षिण के सौंदर्यीकरण पर प्रशासन का फोकस

मुख्यमंत्री को लेकर

By Prabhat Khabar News Desk | December 31, 2024 6:24 PM
feature

धमदाहा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर रंगपुरा दक्षिण को सजाया व संवारा जा रहा है. जबकि शिविर के माध्यम से आवेदन लेते हुए समस्याओं के त्वरित निपटारा पर प्रशासन का फोकस है. मनरेगा योजनांतर्गत करीब एक करोड़ से अधिक की लागत से मध्य विद्यालय परिसर में पेबर ब्लॉक का कार्य अंतिम चरण में है. विद्यालय के बगल से पोखर तक जाने को लेकर पेबर ब्लॉक का कार्य सम्पन्न हो गया है . वहीं पोखर के चारों तरफ पेबर ब्लॉक की सड़कें बनायी जा रही है . उत्क्रमित उच्च विद्यालय परिसर में पेबर ब्लॉक स्कूल की बाउंड्री का निर्माण कार्य किए जाने की संभावना है. वहीं महादलित बस्ती में पशु शेड का निर्माण किए जाने को लेकर लाभार्थियों का चयन कर लिया गया है. वहीं रंगपुरा दक्षिण में मुख्यमंत्री सोलर स्ट्रीट लाइट योजना से स्ट्रीट लाइट लगाया गया है. वही पंद्रहवीं वित्त योजना मद से 15 लाख की लागत राशि से पोखर में छठ घाट हेतु सीढ़ी घाट का निर्माण किया जा चुका है . वही मध्य विद्यालय व उत्क्रमित उच्च विद्यालय के रंगरोगन का कार्य सम्पन्न करा लिया गया है. इस संबंध में बीपीआरओ अभय कुमार ने बताया कि रंगपुरा दक्षिण में ग्राम पंचायत योजनांतर्गत पंद्रहवीं वित्त योजना से 210 फीट सीढ़ी घाट का निर्माण किया गया है. वही करीब आठ लाख की लागत से दूसरी तरफ सीढ़ी घाट का निर्माण किया जाएगा. कार्यक्रम पदाधिकारी नीरज कुमार ने बताया कि रंगपुरा में मनरेगा योजना से सजाने व संवारने को लेकर युद्धस्तर पर कार्य किए जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि महादलित बस्ती में पशु शेड निर्माण को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है .जल्द ही पशु शेड का निर्माण कियस जायेगा. इस संबंध में बीडीओ प्रकाश कुमार ने बताया कि जिला पदाधिकारी के आदेश पर रंगपुरा में विभिन्न तरह के कार्य युद्धस्तर पर किए जा रहे हैं. फोटो. 31 पूर्णिया 18- रंगपुरा दक्षिण में चल रहा सड़क निर्माण कार्य

संबंधित खबर और खबरें

यहां पूर्णिया न्यूज़ (Purnia News), पूर्णिया हिंदी समाचार (Purnia News in Hindi),ताज़ा पूर्णिया समाचार (Latest Purnia Samachar),पूर्णिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Purnia Politics News),पूर्णिया एजुकेशन न्यूज़ (Purnia Education News),पूर्णिया मौसम न्यूज़ (Purnia Weather News)और पूर्णिये क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version