भाजपा महिला मोर्चा के कार्यक्रम में महिला सशक्तिकरण पर फोकस

भाजपा महिला मोर्चा के कार्यक्रम

By AKHILESH CHANDRA | July 29, 2025 6:14 PM
an image

पूर्णिया. भाजपा महिला मोर्चा द्वारा आयोजित महिला प्रवासी विस्तारक कार्यक्रम में एनडीए के शासन काल में महिलाओं को मिले अधिकार और उनके लिए चलायी जा रही योजनाओं पर फोकस किया गया. नगर मंडल पूरब भाग अंतर्गत बेलोरी शीतला मंदिर प्रांगण स्थित सामुदायिक भवन में आयोजित इस कार्यक्रम में पहुंचीं महिला नेत्री मीना बनर्जी तथा अनुश्री पूनिया ने खास तौर पर महिला सशक्तिकरण पर चर्चा कीऔर कहा कि बिहार की महिलाओं को सरकारी नौकरियों में 33 फीसदी आरक्षण दिया गया है, जिससे महिला सशक्तिकरण को नई दिशा मिली है. वंदे मातरम के नारों के साथ शुरू हुए इस कार्यक्रम में केंद्र से पधारीं महिला नेत्री मीना बनर्जी तथा अनुश्री पूनिया ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाएं महिलाओं को समर्पित हैं. अलग-अलग दिए भाषण में उन्होंने कहा कि एनडीए की सरकार में विधायक के प्रयासों एवं सक्रियता से पूर्णिया का चौमुखी विकास हुआ है. शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, बिजली, पानी जैसी बुनियादी सुविधाएं हर घर तक पहुंची हैं. पूर्णिया की महिलाएं आज निर्भिक होकर देर रात तक बाजारों में खरीदारी करती हैं.इससे पहले मंडल नेत्री सीमा झा और आशा देवी ने पुष्पगुच्छ एवं अंग वस्त्र भेंट कर उनका स्वागत किया. बाद में सभी महिलाओं दीदी को भी अंग वस्त्र से सम्मानित किया गया. इस मौके पर जिला नेत्री अनुपमा झा और सरिता राय ने कहा कि एनडीए सरकार में महिलाओं को विशेष सम्मान मिला है. उन्होंने कहा कि एनडीए की सरकार में महिलाएं आत्मनिर्भर बन रही है. जिला नेत्री ने आसन्न चुनाव में कमल खिलाने मातृशक्ति कीअहम भूमिका बतायी और भरोसा भी जताया. नेत्रियों ने कहा कि मातृशक्ति तुष्टिकरण, भ्रष्टाचार व वंशवाद की राजनीति करने वालों को करारा जवाब देगी. कार्यक्रम के उपरांत भाजपा नेत्री पुष्पा राय सुचित्रा सिंह टुंपा बरई मुन्नी सरकार खुसबू देवी राधिका देवी भाजपा नेता पवन साहनी, संजय सिंह, जितेंद्र मंडल, रुपेश शर्मा सहित काफी संख्या में महिलाओं ने कॉलोनी में पदयात्रा कर जनसम्पर्क किया तथा स्वामी विवेकानंद जी के स्मारक पर माल्यार्पण किया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पूर्णिया न्यूज़ (Purnia News), पूर्णिया हिंदी समाचार (Purnia News in Hindi),ताज़ा पूर्णिया समाचार (Latest Purnia Samachar),पूर्णिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Purnia Politics News),पूर्णिया एजुकेशन न्यूज़ (Purnia Education News),पूर्णिया मौसम न्यूज़ (Purnia Weather News)और पूर्णिये क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version