रुपौली. प्रखंड के डोभा मिलिक पंचायत के मैनमा ग्राम में संगीता देवी के नेतृत्व में भाकपा माले का ब्रांच सम्मेलन किया गया. इसमें नौ सदस्यीय ब्रांच का गठन किया गया. ब्रांच सचिव संजय सिंह को बनाया गया. तीन सदस्यीय लीडिंग टीम संजय सिंह, हीरा ऋषि, झलिया देवी को लेकर बनाया गया. मनेश्वर ऋषि, अदुलिया देवी, पोषण ऋषि, कमली देवी, पिंकी देवी, कौशल्या देवी, सोनम देवी शामिल थी. इस मौके पर भाकपा माले जिला कमेटी सदस्य चतुरी पासवान ने कहा कि आज आजादी 78 वर्षों के बाद भी बुनियादी सुविधाओं से वंचित हैं और मानवाधिकार का उलंघन किया जा रहा हैं. कुपोषण से मुक्ति के लिए खाद्य आपूर्ति योजना के तहत प्रत्येक यूनिट पर पांच किलो ग्राम अनाज देना है. इस में भी एक किलोग्राम अनाज कटौती करके चार किलोग्राम ही डीलर देते है. सवाल किया कि क्या एक महीने में चार किलोग्राम अनाज से कुपोषण से मुक्ति मिल जाएगी. आज भी बहुत ऐसे गरीब परिवार है जिसका अभी तक राशनकार्ड नहीं बना है. महंगाई आसमान छूती जा रही है.
संबंधित खबर
और खबरें