इंडिगो और स्पाइस जेट दिल्ली, बेंगलुरु और कोलकाता के लिये भरेगा उड़ान पूर्णिया. मकर संक्रांति के बाद पूर्णिया एयरपोर्ट का शिलान्यास होगा और मई से अगस्त के बीच उड़ान की प्रक्रिया शुरू हो जायेगी. यह जानकारी सांसद पप्पू यादव ने रविवार को यहां एक प्रेसवार्ता में दी. उन्होंने बताया कि पूर्णिया से इंडिगो और स्पाइस जेट दिल्ली, बेंगलुरु और कोलकाता के लिये उड़ान भरेगा. इंडिगो एवं स्पाइस जेट के बीच सरकार की सहमति हो गयी है. इसके बाद जल्द ही मुंबई के लिए भी हवाई सेवा शुरू की जायेगी. सांसद यादव ने कहा कि क्षेत्र का विकास उनकी प्राथमिकता में है. इनमें रेल, हवाई जहाज और एनएच के निर्माण पर फोकस है. उन्होंने कहा कि अमृत योजना के अंतर्गत बनमनखी, पूर्णिया कोर्ट एवं मुरलीगंज रेलवे का नवीनीकरण करना था, इसकी शुरुआत हो चुकी है. यहां एक डीआरएम कार्यालय स्थापित करने की भी योजना है. इसके अलावा चार एनएच के प्रपोजल का काम शुरू हो गया है. तीन एनएच का प्रोपोजल केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को भेजा गया था, जिनकी स्वीकृति दे दी गयी है. जलालगढ़ रेल खंड का काम शुरू हो गया है. उन्होंने कहा कि सदन में लगातार स्मार्ट मीटर के मामले को उठाया गया इसके परिणाम भी अब सामने आये हैं. अब किसी उपभोक्ता के घर जबरदस्ती बिजली विभाग स्मार्ट मीटर नहीं लगायी जायेगी. इस मौके पर प्रतिनिधि अफरोज आलम, सांसद प्रवक्ता राजेश यादव, सुडु यादव, वैश खान कुनाल चौधरी, कोशल यादव, मो जहांगीर, चन्द्र कुमार यादव, सुमित यादव, सुशीला भारती आदि मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें