12.30 ग्राम स्मैक के साथ चार युवक गिरफ्तार

पूर्णिया

By ARUN KUMAR | July 1, 2025 6:30 PM
an image

पूर्णिया. सदर थाना की पुलिस ने 12.30 स्मैक के साथ चार युवक को गिरफ्तार कर लिया.पुलिस द्वारा युवकों से 15900 रुपये भी बरामद किया.सोमवार को सदर थाना के पुलिस पदाधिकारी को गुप्त सूचना मिली कि आनंद बिहार कॉलोनी, रामबाग, हनुमानबाग में रेलवे लाईन की ओर कुछ युवक शराब पीकर नशे में हंगामा कर रहे हैं. सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई के लिए गश्ती दल जब आनंद विहार कॉलोनी पहुंची,तो देखा कि 8-10 युवक खड़े थे, जो पुलिस दल को देखकर इधर-उधर भागने लगे. इसी क्रम में साथ के सशस्त्र बल के सहयोग से 04 युवकों को खदेड़कर पकड़ लिया गया. शेष सभी भागने में सफल रहे.पकड़ाये चारों युवकों से नाम-पता पूछने पर उन्होंने अपना एक ने अपना नाम गणेश उरॉव साकिन कटिहार जिले के हसनगंज थाना का केलाबाड़ी,दूसरे ने छोटू उरॉव साकिन रामबाग, वार्ड 30, थाना सदर,तीसरे ने छोटू उरॉव एवं चौथे ने सन्नी कुमार, दोनों साकिन जनता चौक, वार्ड 19, थाना केहाट बताया.इसके बाद चारों युवकों की तलाशी ली गई, तो कुल 12.30 ग्राम स्मैक, दो मोबाइल एवं नकद 15,900 रुपये बरामद किया गया. बरामद स्मैक, मोबाइल एवं नकद रुपये को जब्त करते हुए अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार चारों अभियुक्तों के विरुद्ध अग्रतर कार्रवाई की जा रही है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पूर्णिया न्यूज़ (Purnia News), पूर्णिया हिंदी समाचार (Purnia News in Hindi),ताज़ा पूर्णिया समाचार (Latest Purnia Samachar),पूर्णिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Purnia Politics News),पूर्णिया एजुकेशन न्यूज़ (Purnia Education News),पूर्णिया मौसम न्यूज़ (Purnia Weather News)और पूर्णिये क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version