Home बिहार पूर्णिया गैस रिफिलिंग लगेगा अंकुश : एसडीओ

गैस रिफिलिंग लगेगा अंकुश : एसडीओ

0
गैस रिफिलिंग लगेगा अंकुश : एसडीओ

प्रतिनिधि, बनमनखी. बनमनखी बाजार में बिना लाइसेंस की दुकानों पर गैस चूल्हे बेचने की आड़ में अवैध रूप से गैस रिफिलिंग का कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है. इन दुकानदारों को गैस सिलेंडर भी काफी आसानी से उपलब्ध हो जाता है. 100 रुपए प्रति किलोग्राम के हिसाब से गैस रिफिलिंग कर बेच देते हैं. इस गोरखधंधे से बड़ा हादसा होने का खतरा मंडराते रहता है. इस बाबत अनुमंडल पदाधिकारी चंद्रकिशोर सिंह ने बताया कि दुकानों में चूल्हे बेचने की आड़ में गैस रिफिलिंग करना अवैध है. गैस रिफिलिंग से बड़ी घटना दुर्घटना होने की आशंका से इंकार नहीं किया जा सकता है. ऐसे दुकानों को चिह्नित कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version