शतरंज: अंडर 13 बालक-बालिका चेस में आर्यन, मोहित व अर्पिता शीर्ष पर

शतरंज

By AKHILESH CHANDRA | July 1, 2025 6:18 PM
an image

पूर्णिया. अखिल बिहार शतरंज संघ के तत्वावधान में टारगेट जी एम चेस क्लब पूर्णिया के संस्थापक सचिव अमृत साजन के नेतृत्व में चल रहे अंडर 13 बालक बालिका का मैच सुबह नौ बजे प्रारंभ हो गया. तीसरे दिन का खेल, खेल भवन में मैच का उद्घाटन पूर्णिया में शतरंज खेल को प्रोत्साहित करने बाली सलोनी गोलछा और शतरंज खिलाड़ी ने विधिवत शतरंज की चाल चलकर किया. कल देर शाम तक चार राउंड के खेल समाप्ति पश्चात 82 बालक खिलाड़ियों में अकेले खगड़िया के आर्यन कुमार चार अंक बनाकर शीर्ष पर बढ़त बनाकर चल रहें हैं. इधर, बालिका वर्ग में छपरा की मोहित पंडित और भोजपुर की अर्पिता सिंह सयुंक्त रूप से चार में चार बनाकर अपनी बढ़त कायम किये हुए है. टारगेट जी एम चेस क्लब के सलाहकार सह नशा मुक्त भारत के संस्थापक, राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रेम कुमार यशवंत ने बताया कि शतरंज खेल को पूर्णिया में आगे बढ़ाने में जिला प्रशासन, जनप्रतिनिधि, समाजसेवी और विद्यालयों का भरपूर सहयोग मिल रहा है. मुख्य निर्णायक के रूप में अंतर्राष्ट्रीय आर्बिटर सह अखिल बिहार शतरंज संघ के संयुक्त सचिव नन्दकिशोर श्रीवास्तव खेल का संचालन बारिकी से कर रहें हैं, उनकी सहायता के लिए सहायक निर्णायक सीनियर नेशनल आर्बिटर विजय कुमार, प्रत्युष कुमार और केशव कुमार यशवन्त के अलावा टूर्नामेंट सहयोगी निरोज खान, हिमांशु कुमार इत्यादि मौके पर मौजूद रहतें हैं.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पूर्णिया न्यूज़ (Purnia News), पूर्णिया हिंदी समाचार (Purnia News in Hindi),ताज़ा पूर्णिया समाचार (Latest Purnia Samachar),पूर्णिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Purnia Politics News),पूर्णिया एजुकेशन न्यूज़ (Purnia Education News),पूर्णिया मौसम न्यूज़ (Purnia Weather News)और पूर्णिये क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version