बिहार कृषि विभाग की नयी योजना सरकार देगी 50 हजार अनुदान

पूर्णिया

By ARUN KUMAR | July 3, 2025 6:17 PM
an image

पूर्णिया. कृषि विभाग द्वारा किसानों को सुविधा उपलब्ध कराने के लिए लगातार सार्थक प्रयास किये ज रहे हैं. इसी क्रम मे कृषि विभाग द्वारा पक्का थ्रेसिंग फ्लोर निर्माण योजना में अनुदान राशि का लाभ उठाने हेतु इच्छुक किसानों से आवेदन आमंत्रित किया गया है.पक्का थ्रेसिंग फ्लोर निर्माण योजना का मुख्य उद्देश्य किसानों को उनकी उपज सुखाने के लिए स्वच्छ और विश्वसनीय स्थान प्रदान करना एवं गुणवत्ता और बाजार मूल्य को बढ़ाना है.इससे सुखाने की प्रक्रिया के दौरान होने वाला नुकसान कम होगा एवं किसानों को उपज का उचित मूल्य प्राप्त हो सकेगा.उक्त योजना अंतर्गत आवेदन जमा की प्रक्रिया ऑनलाइन है.आवेदन के पश्चात् लाभार्थी का चयन लॉटरी के माध्यम से किया जायेगा. कोटिवार लक्ष्य के अनुरूप प्रतीक्षा सूची भी तैयार की जायेगी.चयन के पश्चात् सत्यापन कराया जायेगा। सत्यापन में अयोग्य पाये जाने के स्थिति में प्रतीक्षा सूची से अगले किसान का चयन किया जायेगा.ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि 05.07.2025 से 05.08.2025 तक निर्धारित है. इसी प्रकार ऑनलाइन लॉटरी की तिथि 08.08.2025, सत्यापन की तिथि 09.08.2025 से 18.08.2025 तक एवं अंतिम चयन एवं कार्यादेश निर्गत करने की तिथि 22.08.2025 को निर्धारित है. योजना के मुताबिक वास्तविक लागत का 50 प्रतिशत, अधिकतम रूपये 50,000.00 (पचास हजार) रूपये अनुदान की राशि लाभुक कृषक के बैंक खाते में भेजा जायेगा.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पूर्णिया न्यूज़ (Purnia News), पूर्णिया हिंदी समाचार (Purnia News in Hindi),ताज़ा पूर्णिया समाचार (Latest Purnia Samachar),पूर्णिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Purnia Politics News),पूर्णिया एजुकेशन न्यूज़ (Purnia Education News),पूर्णिया मौसम न्यूज़ (Purnia Weather News)और पूर्णिये क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version