जीएमसीएच कैंपस में पौधे लगा किया पर्यावरण दिवस लक्ष्य का आगाज
विश्व पर्यावरण दिवस पर 1000 पौधे लगाने का है लक्ष्य : डॉ अनिल कुमार गुप्ता
याद रहे कि डॉ अनिल कुमार गुप्ता और उनकी संस्था ग्रीन पूर्णिया के सदस्यों ने बीते साल विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर शहर और आसपास के प्रखंडों में पौधरोपण अभियान की शुरुआत की थी. इस दौरान टीम ने कसबा, बनमनखी के अलावा हरदा और आईटीबीपी कैंप में पौधरोपण किया. ग्रीन पूर्णिया के सदस्यों ने सार्वजनिक स्थलों पर पौधे भी बांटे, जिसका नतीजा रहा कि ग्रीन पूर्णिया बीते साल से अबतक 3 हजार से अधिक पौधे शहर में लगा चुका है. जगदम्बा स्मारक स्कूल, आमला हेल्थ सेंटर, किलकारी में जाकर पौधरोपण किया जा चुका है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है